हटाए गए कोरोना काल में लगे प्रतिबंध, वाटर पार्क और स्वीमिंग पूल खुलने के साथ ही इन चीजों में मिली छूट

कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होने के साथ ही लगाए गए प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुल सकेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे। हालांकि इस दौरान भी शादी समारोह व अन्य आयोजनों में मास्क की अनिवार्यता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 

लखनऊ: कोरोना केस की घटती संख्या के बीच यूपी सरकार ने कई छूट प्रदान की है। यूपी गृह विभाग ने कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों से जनता को राहत दी है। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होने के चलते यह प्रतिबंध हटाए गए हैं। प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुल सकेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे। हालांकि इस दौरान भी शादी समारोह व अन्य आयोजनों में मास्क की अनिवार्यता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजनों में पूर्ण क्षमता के साथ शामिल होने की अनुमति रहेगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए हैं। 

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना महामारी से बच्चों को भी बचाने की कवायद सरकार की ओर से तेज की जा चुकी है। 16 मार्च के बाद से ही 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों को भी कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज लगने शुरू हो चुके हैं। 

Latest Videos

आपको बता दें कि बीते दिनों कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया था। कोविड टीकाकरण बूथ के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था क‍ि, इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। फोर टी का जो फार्मूला हमने लागू किया था उसमें उत्‍तर प्रदेश सबसे आगे रहा है।  सर्वाधिक टेस्ट, वैक्सीन देने वाला राज्य वर्तमान में उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं। केन्‍द्र सरकार ने 15 से 17 आयु वर्ग के यूथ के लिए जो वैक्‍सीन प्रक्रिया शुरु की उसमें प्रदेश ने 97 प्रतिशत सफलता हासिल की है। अब तक 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यूथ वैक्‍सीन की फर्स्‍ट डोज ले चुका है। 65 लाख 50 हजार से अधिक सेकेंड डोज लगाई जा चुकी हैं।


ये 7 पीसीएस अफसर योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के शपथग्रहण समारोह को बनाएंगे भव्य, जानिए कब से संभालेंगे जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी