इटावा में दारोगा के बेटों ने जूता कारोबारी से मांगी रिश्वत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Jun 06, 2022, 03:21 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 03:30 PM IST
इटावा में दारोगा के बेटों ने जूता कारोबारी से मांगी रिश्वत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर में जूता कारोबारी से 500 रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के दो बेटों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर में जूता कारोबारी से 500 रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के दो बेटों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चकरनगर कस्बे में सुधीर कुमार जूते का कारोबार करते हैं। उनकी ओर से दी गई शिकायत में मारपीट करके रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
चकरनगर कस्बे में बिठौली थाना क्षेत्र के रीतौर की मढैया गांव के सुधीर कुमार दुबे कई वर्षों से अपनी जूता चप्पल की दुकान किराए के भवन में चला रहे हैं। शनिवार शाम 7 बजे दुकान पर कस्बा निवासी दो सगे भाई आए और चप्पलों की खरीद-फरोख्त को लेकर बहस करने लगे। मुफ्त में चप्पल लेने के साथ पैसे की डिमांड की और ना देने पर मारपीट करने लगे। दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। गुल्लक में रखे पैसे भी निकाल लिये। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को गई।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला धारा 386, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सपा से जुडे है तार
चकरनगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कस्बा के व्यस्ततम चौराहे पर देर शाम रिटायर्ड दरोगा तेज सिंह यादव के 2 बेटे शीलू यादव, सुनील यादव ने जूता चप्पल की दुकान में घुसकर रंगदारी मांगते मांगते हुए मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया. दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

फिरोजाबाद में निकाह के 15 दिन बाद पत्नी को पीटकर बाहर निकाला, पति दे रहा तीन तलाक की धमकी

फिरोजाबाद में 14 से 16 साल के लड़कों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, सहेली की मदद से सामने आया सच

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए