पहले पति फिर देवर को मारा: जब इकलौती गवाह की हत्या करने आया ईनामी बदमाश, ऐसा हुआ अंजाम

यूपी के मेरठ में पुलिस ने आतंक का पर्याय बन चुके 75 हजार के इनामी बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी को मुठभेड़ में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश महिला प्रधान की हत्या के इरादे से आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे मार गिराया।

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में पुलिस ने आतंक का पर्याय बन चुके 75 हजार के इनामी बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी को मुठभेड़ में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश महिला प्रधान की हत्या के इरादे से आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे मार गिराया। बता दें, संजीव पर मेरठ में 50 हजार और बागपत में 25 हजार का ईनाम घोषित था। 

क्या है पूरा मामला 
मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि संजीव शनिवार रात अपने तीन साथियों के साथ सरूरपुर गांव की प्रधान कविता की हत्या के इरादे से आया था। बदमाशों ने प्रधान पर हमला भी किया, लेकिन वो बच गईं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसएसपी के निर्देश पर तत्काल जिले में पुलिस की चेकिंग और घेराबन्दी शुरू हो गई। क्राइम ब्रांच और कई थानों की फोर्स को बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया।

Latest Videos

ऐसे मारा गया बदमाश
इस बीच सरूरपुर गांव से काकेपुर रोड पर बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायर कर दिया। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको तुंरत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाकी फरार होने में कामयाब हो गए। जांच में मृतक की शिनाख्त बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया, फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

इस वजह से प्रधान को मारने आया था बदमाश 
एसएसपी अजय साहनी ने बताया, संजीव ने पहले प्रधान कविता के पति नीटू की हत्या की थी। जिसके बाद नीटू के भाई प्रविंद्र की भी हत्या कर दी थी। दोनों मामलों में एकलौती गवाह कविता थीं। जिनकी हत्या के इरादे से वो आया था। लेकिन वो बच गईं। संजीव शातिर किस्म का लुटरा व हत्यारा था, जो कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा के गिरोह से जुडा था। वह कई सालों से फरार चल रहा था। पुलिस से छिपने के लिए वो अपने साथियों के साथ जंगल और खेतों में ठिकाना बनाता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल