
लखनऊ: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आर पी एन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर सदस्यता ली। इस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें।
यूपी विधानसभा चुनाव (up chunav 2022) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक बनाए गए आर पी एन सिंह (RPN Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आर पी एन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेजा। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
भाजपा में शामिल होने के बाद आर पी एन सिंह ने कहा कि, कुछ ही सालों में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण जो काम किया है उसकी पूरा देश सराहना कर रहा है। 32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी। पिछले 5 सालों में जो डबल इंजन की सरकार ने योजनाओं क्रियान्वित की उसे देखकर मुझे गर्व होता है कि मैं पूर्वांचल से हूं। कानून व्यवस्था को ठीक करने का जो काम इस सरकार में हुआ है वह काफी बेहतर है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।