RPN सिंह भाजपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस अब वो नहीं रह गई जहां मैंने शुरुआत की थी

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आर पी एन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। आर पी एन सिंह को बीते दिन ही कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया था। हालांकि उसके एक दिन बाद ही उनका इस्तीफा सामने आया। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। 

लखनऊ: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आर पी एन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर सदस्यता ली। इस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें। 

यूपी विधानसभा चुनाव (up chunav 2022)  से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक बनाए गए आर पी एन सिंह (RPN Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आर पी एन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेजा। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

Latest Videos

भाजपा में शामिल होने के बाद आर पी एन सिंह ने कहा कि, कुछ ही सालों में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण जो काम किया है उसकी पूरा देश सराहना कर रहा है। 32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी। पिछले 5 सालों में जो डबल इंजन की सरकार ने योजनाओं क्रियान्वित की उसे देखकर मुझे गर्व होता है कि मैं पूर्वांचल से हूं। कानून व्यवस्था को ठीक करने का जो काम इस सरकार में हुआ है वह काफी बेहतर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts