वाह रे सिस्टम ! आरटीओ ने साइकिल चालक का काटा लाखों रुपए का चालान

Published : Dec 29, 2021, 09:12 AM IST
वाह रे सिस्टम ! आरटीओ ने साइकिल चालक का काटा लाखों रुपए का चालान

सार

घटना दिबियापुर के सेहुद गांव का है। जहां गांव निवासी सुधीर के पिता सुरेश चंद्र एक धर्मशाले में चौकीदारी करते हैं। उनका परिवार साधारण से घर में रहता है और माता-पिता पर ही आश्रित है। युवक और उसके पिता दोनों ही एक ही साइकिल चलाकर काम पर आते जाते हैं। युवक के घर में न तो किसी के पास कार है और न ही बाइक, लेकिन एआरटीओ ने उसे 1,51,140 रुपये रोड टैक्स अदा करने के लिए नोटिस भेज दिया है।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आरटीओ ने साइकिल चालक (Bicycle) का लाखों रुपए का चालान काट दिया  है। साइकिल चलाने वाले युवक के पास आरटीओ (RTO) ने रोड टैक्स का 1.51 लाख रुपये अदा करने का नोटिस भेज दिया है।

घटना दिबियापुर के सेहुद गांव का है। जहां गांव निवासी सुधीर के पिता सुरेश चंद्र एक धर्मशाले में चौकीदारी करते हैं। उनका परिवार साधारण से घर में रहता है और माता-पिता पर ही आश्रित है। युवक और उसके पिता दोनों ही एक ही साइकिल चलाकर काम पर आते जाते हैं। युवक के घर में न तो किसी के पास कार है और न ही बाइक, लेकिन एआरटीओ ने उसे 1,51,140 रुपये रोड टैक्स अदा करने के लिए नोटिस भेज दिया है।

कार का टैक्स भरने के लिए आया नोटिस
इसके बाद परिवार में खलबली मच गई है। जब ग्रामीणों की इस बात की जानकारी हुई तो वे भी हैरान हो गए। कि आखिर एक साइकिल सवार का लाखों में चलान कैसे कट सकता है? बता दें, नोटिस में जून 2014 से सितंबर 2021 तक का मोटर व्हीकल टैक्स अदा करने की बात कही गई है। एआरटीओ औरैया ने 16 सितंबर को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह नोटिस जारी किया था। जो दो दिन पहले डाक के जरिए सुरेश चंद्र को मिला। नोटिस अंग्रेजी में लिखे होने के कारण सुरेश ने जब पड़ोसियों से नोटिस पढ़वाया तो कार का टैक्स जमा न करने को लेकर उनके 16 वर्षीय बेटे सुधीर पर जुर्माना लगने की बात सामने आई। जिससे हर कोई दंग रह गया।

मामले की कराई जाएगी जांच
सुरेश ने बताया कि उनके पास सिर्फ साइकिल है। बेटे के पास वो भी नहीं है। इस मामले बात जब आगे बढ़ी तो एआरटीओ प्रशासन अशोक कुमार ने बताया कि ऐसा होना नहीं चाहिए। फिर भी यदि नोटिस मिला है तो कोई गलती संभव है। पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सही से जांच कराई जाएगी। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार