वाराणसी पहुंची साध्वी निरंजन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- टिकट वितरण और महिलाओं को सम्मान देने में है अंतर

शिवरात्रि के पर्व और अपने जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान और टिकट वितरण में काफी अंतर होता है। 

वाराणसी: भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महाशिवरात्रि के दिन बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ वे हैं जो आतंकियों के मुकदमे वापस लेती है और दूसरी तरफ वह है जो आतंकियों को ठोकने का काम करते हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने जिस तरह से कानून का राज स्थापित किया है, आज उत्तर प्रदेश में बहन - बेटियां रात में भी कहीं भी आ जा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज बनारस की धरती पर हूं, आज प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस को दिव्य और भव्य बना दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार विधानसभा चुनाव में 2017 का भी रिकॉर्ड टूटेगा। 

साध्वी निरंजन ज्योति से एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान देना व टिकट वितरण करना दोनों में बहुत अंतर है। कांग्रेस में सोनिया और प्रियंका को छोड़कर कोई दूसरा दूसरी महिला नहीं है क्या? यदि महिलाओं से इतनी ही हमदर्दी है, तो परिवार से हटकर किसी को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस कि लोग हर एक परिणाम का तमगा लगाकर जनेऊ पहन कर चुनाव के लिए नौटंकी करना यह अच्छा नहीं है।

Latest Videos

अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को किए थे बाबा के दर्शन 
बता दें कि भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को बाबा विश्वनाथ तथा बाबा कालभैरव के दर्शन किए थे। इस अवसर पर अश्वनी चौबे ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन अपने परिवार तथा कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन करने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा कि कई स्थानों पर बहुत सारे विकास के कार्य हुए हैं नगर पंचायत ग्राम पंचायत सहित पूरे पूर्वांचल की फिजा ही बदल गई है । उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन है और भगवान भोलेनाथ सभी का कल्याण करेंगे तथा सभी के दुख दूर करेंगी। भोलेनाथ की ही कृपा से सब कुछ बुलंदी के कगार पर है। इस समय चुनाव में मोदी जी, योगी जी सभी के दिमाग में बसे हुए है। अश्विनी चौबे ने जनता का विश्वास जताया कि इस बार अगली सरकार फिर से 350 के करीब सीटें बाबा विश्वनाथ जी की झोली में नरेंद्र मोदी  की झोली में आ रही है।

कल होगी पोलिंग पार्टियां रवाना
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए कल यानी 2 मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। मतदान से एक दिन पहले बुधवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

महाशिवरात्रि में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों ने किया जलाभिषेक, प्रशासनिक व्यवस्था देख खुश हुए श्रद्धालु

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar