आजम खान पर भड़कीं साध्‍वी प्राची, दिया ये विवादित बयान

Published : Mar 08, 2020, 01:08 PM ISTUpdated : Mar 08, 2020, 01:14 PM IST
आजम खान पर भड़कीं साध्‍वी प्राची, दिया ये विवादित बयान

सार

साध्‍वी प्राची ने जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि देशद्रोहियों के नाम से हिंदुस्तान में यूनिवर्सिटी नहीं चलेगी। इस यूनिवर्सिटी को टूटना चाहिए। हिंदुस्तान के अंदर भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के नाम से यूनिवर्सिटी चलेगी, देशद्रोहियों के नाम से नहीं।   

बरेली (Uttar Pradesh) । हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। महिला सशक्‍तीकरण के कार्यक्रम में बरेली पहुंचीं साध्वी प्राची ने दावा करते हुए कहा कि 'आप लोगों को खुशखबरी दे रही हूं कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही योगी सरकार दो बच्चों का कानून लाने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं। साध्वी प्राची ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने कर्मों का फल मिल रहा है।

देशद्रोहियों के नहीं चलेगी यूनिवर्सिटी 
साध्‍वी प्राची ने जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि देशद्रोहियों के नाम से हिंदुस्तान में यूनिवर्सिटी नहीं चलेगी। इस यूनिवर्सिटी को टूटना चाहिए। हिंदुस्तान के अंदर भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के नाम से यूनिवर्सिटी चलेगी, देशद्रोहियों के नाम से नहीं। 

इसलिए भाला लेकर चले कांवड़ियां
इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में भाला लेकर । अगर कोई आपको आंखें दिखाए तो उठा लो भाला।

दिल्ली के अंदर तो सिर्फ शुरूआत है
हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि दिल्ली के अंदर तो केवल शुरुआत हुई है। ये गृह युद्ध जैसी स्थिति बना रहे हैं। उस पर हमें सचेत और सावधान होना चाहिए और सरकार को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

देश में रहना है तो इंसानियत से रहे
हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने बागपत में मुस्लिमों पर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि देश में रहना है तो इंसानियत से रहें। आंखें दिखाईं तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत