गोरखपुर: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला अस्पताल समेत 6 जगहों पर बन रहे सेफ हाउस, जानिए क्या होती इसकी खासियत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां लगातार जारी है। राष्ट्रपति 5 जून को मगहर भी जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 7:02 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर के गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। वही 5 जून को वह मगहर भी जाएंगे। राष्ट्रपति के आने से सुरक्षा एजेंसी पूरी तरीके से चौकन्ना हो गई हैं और प्रशासनिक तौर पर भी सुरक्षा  के हर इंतजाम लगभग पूरे किए जा चुके हैं। राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में 6 सेफ हाउस भी बनाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल समेत छह जगहों पर सेफ हाउस का कार्य प्रगति पर है। इन सेफ हाउस के कार्य को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियां भी तेज कर दी है।

कुछ ऐसा होता है राष्ट्रपति का सेफ हाउस
राष्ट्रपति की सुरक्षा के कुछ मानक बनाए गए हैं। और उसी मानकों के आधार पर राष्ट्रपति की सुरक्षा को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जाता है। और इसी को देखते हुए राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे पर होने के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट में सेफ हाउस का कार्य प्रारंभ कर दिया था। जिसमें गोरखपुर एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस व रेफर सेंटर तैयार किया जा रहा है। वही 6 एलएस एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवाएं भी मौजूद रहेंगी आपको बता दें सेफ हाउस और एंबुलेंस में तीन - तीन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे और वही साथ ही साथ एयरपोर्ट, गीता प्रेस, सर्किट हाउस, और गोरखनाथ मंदिर में भी सेफ हाउस बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। और एंबुलेंस की मौजूदगी खासकर राष्ट्रपति, राज्यपाल, और सीएम के लिए रहेगी

Latest Videos

राष्ट्रपति की सुरक्षा में नीचे डॉग स्क्वाड तो ऊपर ड्रोन कैमरे की रहेगी नजर
राष्ट्रपति की सुरक्षा मद्देनजर गोरखपुर जिला प्रशासन फुल प्रूफ इंतजाम कर रहा है। यातायात की बात करें तो इसको लेकर भी व्यवस्था 4 जून को बदली जाएगी। राष्ट्रपति सर्किट हाउस से गीता प्रेस कार्यक्रम का हिस्सा होने सड़क मार्ग से ही जाएंगे। इसीलिए यातायात की व्यवस्थाओं को भी बदला जाएगा। आपको बता दें राष्ट्रपति के कार्यक्रम में अतिरिक्त फोर्स के साथ माउंटेन पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते, व ड्रोन कैमरे से आसपास की निगरानी की जाएगी। और आयोजन स्थलों पर भी सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

टेराकोटा में बनाई जा रही ये मूर्तियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को की जाएंगी भेंट, जानिए क्या है खास

गोरखपुर: त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा, 5 किमी का एरिया होगा नो फ्लाइंग जोन

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts