सहारनपुर: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्ति कुर्क, कोठियों पर चला बुलडोजर

Published : Jul 04, 2022, 03:03 PM IST
सहारनपुर: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्ति कुर्क, कोठियों पर चला बुलडोजर

सार

सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस दौरान उनकी तीन कोठियों पर बुलडोजर भी चला। प्रशासन की ओर से उन्हें जमींदोज कर दिया गया। 

सहारनपुर: प्रदेश में गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच सहारनपुर में खनन कारोबारी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की तीन कोठियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बुलडोजर शहर में न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित तीन कोठियों पर चला। यहां प्राधिकरण ने पहले हाजी इकबाल की एक कोठी बिना सेट बैक छोड़े बनाएजाने के चलते उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की। इसके बाद दूसरी कोठी जो कि उनकी भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के नाम पर है उसका भी नगर निकम या प्राधिकरण से नक्शा नहीं पास था। इस कोठी को भी जमींदोज किया गया। 

107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क करने का दिया गया आदेश
कोठी ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान तमाम अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहें। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर किंशूक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी वहां पर रही। आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके परिवार से जुड़े लोगों की तकरीबन 107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका था। इसके बाद ही इन संपत्तियों को चिन्हिंत कर कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रशासन की ओर से यहां लगभग 400 बीघा जमीन पर कब्जा ले लिया गया है। 

बेनामी संपत्तियों को किया गया चिन्हिंत
गौरतलब है कि थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर समेत अन्य थानों में दर्ज मुकदमे को लेकर एसएसपी आकाश तोमर की ओर से एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की जांच जारी है। जांच में हाजी इकबाल के स्वज और उनके करीबी लोगों के नाम पर दर्ज बेनामी संपत्तियों को चिन्हिंत किया गया है। पुलिस की जांच के बाद चिन्हिंत की गई बेनामी संपत्तियों की कुर्की के आदेश बी जिलाधिकारी ने शुक्रवार को दिए थे। इसके बाद ही एसएसपी आकाश कुमार ने 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई।

आगरा: 3 साल लिव-इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को बना लिया सास, बेटी से ही कर ली शादी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग