सहारनपुर: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्ति कुर्क, कोठियों पर चला बुलडोजर

सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस दौरान उनकी तीन कोठियों पर बुलडोजर भी चला। प्रशासन की ओर से उन्हें जमींदोज कर दिया गया। 

सहारनपुर: प्रदेश में गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच सहारनपुर में खनन कारोबारी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की तीन कोठियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बुलडोजर शहर में न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित तीन कोठियों पर चला। यहां प्राधिकरण ने पहले हाजी इकबाल की एक कोठी बिना सेट बैक छोड़े बनाएजाने के चलते उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की। इसके बाद दूसरी कोठी जो कि उनकी भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के नाम पर है उसका भी नगर निकम या प्राधिकरण से नक्शा नहीं पास था। इस कोठी को भी जमींदोज किया गया। 

107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क करने का दिया गया आदेश
कोठी ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान तमाम अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहें। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर किंशूक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी वहां पर रही। आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके परिवार से जुड़े लोगों की तकरीबन 107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका था। इसके बाद ही इन संपत्तियों को चिन्हिंत कर कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रशासन की ओर से यहां लगभग 400 बीघा जमीन पर कब्जा ले लिया गया है। 

Latest Videos

बेनामी संपत्तियों को किया गया चिन्हिंत
गौरतलब है कि थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर समेत अन्य थानों में दर्ज मुकदमे को लेकर एसएसपी आकाश तोमर की ओर से एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की जांच जारी है। जांच में हाजी इकबाल के स्वज और उनके करीबी लोगों के नाम पर दर्ज बेनामी संपत्तियों को चिन्हिंत किया गया है। पुलिस की जांच के बाद चिन्हिंत की गई बेनामी संपत्तियों की कुर्की के आदेश बी जिलाधिकारी ने शुक्रवार को दिए थे। इसके बाद ही एसएसपी आकाश कुमार ने 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई।

आगरा: 3 साल लिव-इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को बना लिया सास, बेटी से ही कर ली शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts