सहारनपुर: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट, शिकायत करने पर माता-पिता को जान से मारने की मिलती धमकी

Published : Jul 02, 2022, 02:54 PM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 02:55 PM IST
सहारनपुर: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट, शिकायत करने पर माता-पिता को जान से मारने की मिलती धमकी

सार

यूपी के सहारनपुर जिले में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ रोजाना सामूहिक दुष्कर्म करते। साथ ही घटना की शिकायत करने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी देता।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में आए दिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। योगी सरकार कानून व्यवस्था को पहले से बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद हैवानों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। ऐसे आरोपियों को किसी भी बात का कोई खौफ नहीं है। इसी कड़ी में राज्य के सहारनपुर जिले के देवबंद पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का कथित मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती के गांव के चार युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जनवरी माह में चार युवकों ने युवती से किया था सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार देर शाम देवबंद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने तहरीर दी कि जनवरी माह में चार युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। 24 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने घटना का वीडियो भी बनाया और जब वह गर्भवती हो गई, तब आरोपियों ने उसे कथित तौर पर मारा-पीटा, जिससे उसका गर्भपात हो गया। युवती ने तहरीर में कहा है कि जनवरी माह में जब वह अपने घर में अकेली थी, तब उसी के गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर घटना का वीडियो बनाया। 

अज्ञात स्थान पर युवती को ले जाकर आरोपियों ने बनाया था बंधक 
युवती के मुताबिक, आरोपी ने घटना की शिकायत करने की सूरत में उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती का आरोप है कि वह युवक लगातार उसका यौन शोषण करता रहा और जनवरी माह में उसे देवबंद ले गया, जहां उसे एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया और तीन युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने तहरीर में कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई। जब आरोपियों को इस बात की जानकारी हुई, तब उन्होंने उसे कथित तौर पर मारा-पीटा, जिससे उसका गर्भपात हो गया। युवती के अनुसार, हालांकि 25 जून को वह आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही और अपने घर लौटकर माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे। 

यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा, एएआई और योगी सरकार ने किया समझौता, जानिए उन शहरों का नाम

अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक जु-फाई का निजी सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार, एजेंसी के इशारे पर कर रहा था जासूसी

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग