यूपी के जिले सहारनपुर में आईटी विभाग ने पांच जगह छापा मारा और कारोबारियों के दस्तावेज को खंगालने में जुटी है। इस दौरान लोकल पुलिस भी टीम के साथ मौजूद रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के घपले का मामला है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में गाजियाबाद से पहुंची आयकर विभाग की टीम पांच जगह पर छापा मारा है। शहर में नामचीन हार्डवेयर व्यापारी, शहद कारोबारी, ज्वेलर, प्रॉपर्टी डीलर के घर समेत ऑफिस व गोदामों पर छापेमारी की गई है। इतना ही नहीं इनकम टैक्स की एक टीम शहर के सबसे बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। छापेमारी की शुरुआत इन्हीं के घर से शुरू हुई है। 10 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीम अभी मौके पर ही मौजूद है।
सुबह पांच बजे 10-15 गाड़ियां टीम की पहुंच गई थी शहर
शहर में शहद व्यापारी भाइयों राजेश, मुकेश और संजय मेहता के यहां IT की रेड हुई है। IT टीम के सूत्र बताते हैं कि करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी जा सकती है। आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। ऐसा बताया जा रहा है करोड़ों रुपये के घपले का मामला है। आयकर विभाग की टीम करीब 10 से अधिक गाड़ियां सुबह पांच बजे सहारनपुर पहुंची और अलग-अलग जगह पर छापा मारा है। विभाग की टीम आने के बाद कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंच गई। इस दौरान लोकल पुलिस भी सुरक्षा के लिए उनके साथ मौजूद है।
प्रसिद्ध हार्डवेयर व्यापारी के यहां टीम के लोग सुबह से ही हुए है जमे
आयकर विभाग की टीम ने शहर व्यापारी के लक्ष्मीनगर में व्यापारियों के घर, मिशन कंपाउंड के घर और उनकी नौ गजा पीर स्थित फैक्टरी पर भी छापा मारा है। IT टीम ने शहद व्यापारी के सीए संजय धींगरा को सुबह ही उठा लिया और सारे दस्तावेज खंगाले है। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के एक प्रसिद्ध सराफा कारोबारी सहित पांच जगहों पर आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि करीब पांच महीने पहले भी CGST की टीम ने इनके यहां छापा मारा था। जिसमें करोड़ों रुपए की देनदारी बताई जा रही थी और इस समय दिल्ली से उनके एक बेटे को भी उठाया था लेकिन मामला तब रफा-दफा हो गया। IT टीम ने सहारनपुर के प्रसिद्ध हार्डवेयर व्यापारी मुकेश भाटिया के यहां भी छापेमारी की। सुबह से ही उनके आवास और कार्यालय में IT टीम के लोग जमे हुए हैं। हालांकि, इसा पर अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
लखनऊ की लैब में होगी आजम खां की आवाज की जांच, रामपुर की अदालत ने पुलिस को दिया आदेश