सहारनपुर: 3 पतियों को छोड़ चुकी है प्रेमी का गला काटकर हत्या करने वाली प्रीति, पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड

Published : Aug 10, 2022, 05:41 PM ISTUpdated : Aug 10, 2022, 05:46 PM IST
सहारनपुर: 3 पतियों को छोड़ चुकी है प्रेमी का गला काटकर हत्या करने वाली प्रीति, पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड

सार

चार साल से लिव-इन में रह रही प्रीति को प्रेमी का ताना बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने प्रेमी फिरोज की उस्तरे से गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी। अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपी प्रीति के पिछले रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिला स्थित लोनी थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी का गला काटकर हत्या करने वाली प्रीति के बारे में पुलिस को कुछ नए सुराग मिले हैं। नए खुलासे होते ही सहारनपुर पुलिस उसका पिछला रिकार्ड खंगालने में लग गई है। आरोपित मूल रूप से सहारनपुर के जाटव नगर की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रीति ने दीपक यादव के अलावा दो और लोगों से भी शादी कर चुकी है। पिछले चार साल से वह अपने प्रेमी फिरोज के साथ लिव-इन में रह रही थी। जिसकी उसने हाल ही में उस्तरे से गला रेत कर हत्या कर दी थी। 

ननिता उर्फ नोनू है प्रीति का असली नाम
फिरोज की हत्या के बाद प्रीति शव के साथ 24 घंटे तक फ्लैट में रही। फिर वह शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्लैट से बाहर निकली और एक बड़ा सूटकेस खरीद कर लाई। जिसमें वह फिरोज का शव रख के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी पुलिस को उस पर शक हो गया और पुलिस ने प्रीति को शव के साथ दबोच लिया। ऐसे में पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला दीपक से पहले वह दो और लोगों से शादी कर चुकी है। कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के अनुसार, प्रीति का असली नाम ननिता उर्फ नोनू है। उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर जनता फ्लैट्स में रहने वाले संजय गुप्ता से शादी की थी। लेकिन इन दोनों का रिश्ता नहीं चला और दोनों अलग हो गए।

तीन बार कर चुकी थी शादी
संजय से शादी के बाद प्रीति ने नंदनगरी निवासी किशन से शादी कर ली और एक ही साल में उसने किशन को भी छोड़ दिया। साल 2017 में वह गाजियाबाद चली गई, उसने वहां पर दीपक यादव से शादी कर ली थी, दोनों का एक बेटा भी था जिसकी मौत हो गई थी। लेकिन प्रीति ने कुछ ही दिनों में अपने तीसरे पति को भी छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक फिरोज और प्रीति पिछले चार से लिव-इन रिलेशन में रहते थे। दोनों के बीच अक्सर शादी को लेकर झगड़ा होता था। शनिवार दोपहर को भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रीति ने फिरोज की जान ले ली।

प्रेमी का ताना नहीं कर पाई बर्दाश्त
प्रीति ने पुलिस को बताया कि वह ज्यादा दिनों तक लिव-इन में नहीं रहना चाहती थी। वह फिरोज से शादी कर अपना घर बसाना चाहती थी। शादी के लिए वह लगातार फिरोज पर दबाव भी बना रही थी। शनिवार की रात को भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान फिरोज ने प्रीति से कहा कि तू होशियार औरत है। तू अगर अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। इसी बात पर प्रीति को गुस्सा आ गया और उसने कमरे में रखे उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया।

नाबालिग ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही घर में कर डाली ऐसी हरकत, पुलिस को CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ