समाजवादी पार्टी ने एक और प्रत्याशी बदला, आगरा की फतेहाबाद सीट के बाद दक्षिण सीट में हुआ बदलाव

समाजवादी पार्टी में आगरा जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट वितरण के बाद भी अदला-बदली जारी है। सपा ने बुधवार के बाद गुरुवार को एक और प्रत्याशी बदल दिया है। आगरा की फतेहाबाद सीट के बाद दक्षिण सीट में बदलाव किया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) होने से पहले पार्टीयों में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कभी नेता पार्टी बदल रहे तो कभी पार्टी के प्रत्याशियों को अदला- बदली हो रही है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगरा में 19 जनवरी को फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Vidhansabha Seat) से अपना प्रत्याशी बदल कर एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। इसके पहले इस सीट से राजेश शर्मा को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा थी, लेकिन बुधवार की शाम राजेश शर्मा की जगह रूपाली दीक्षित को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। बता दे कि रूपाली दीक्षित बाहुबली अशोक दीक्षित की पुत्री हैं। उन्होंने यूके से एमबीए किया है। 

इस क्रम को जारी रखते हुए पार्टी ने आज यानी गुरूवार को आगरा की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के मुताबिक वैश्य महासभा के विनय अग्रवाल को नया प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन गुरूवार की सुबह रिजवान को लखनऊ बुला लिया गया है। 

Latest Videos

इस बदलाव के बाद आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हैं- आगरा उत्तर से ज्ञानेंद्र गौतम (सपा), फतेहाबाद से रूपाली दीक्षित (सपा), एत्मादपुर से वीरेंद्र चौहान (सपा), खेरागढ़ विधानसभा से रौतान सिंह (रालोद), फतेहपुर सीकरी विधानसभा से ब्रजेश चाहर (रालोद), आगरा ग्रामीण विधानसभा से महेश जाटव (रालोद), बाह विधानसभा सीट से मधुसूदन शर्मा (सपा), छावनी विधानसभा सीट से कुंवर चंद वकील (सपा) और आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से रिजवान प्रिंस (सपा)।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts