रामपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, लगाया बड़ा आरोप

यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के बीच सपा ने प्रशासन पर धांधली के आरोप लगाए हैं। 

रामपुर: यूपी में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सपा का ईसी के सामने रोना शुरू हो गया है। सपा ने प्रशासन और पुलि स को कठघरे में खड़े करने की कोशिश की है।  वहीं वोटिंग के बीच में आज़म खान के साथ साथ अब उनके बेटे अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रामपुर में वोट देने के लिए दो आईडी दिखाने का नियम लागू कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने उनके आरोपों की पुष्टि नहीं की है।

सपा ने ट्वीट कर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जारी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से विधासभा स्वार के टांडा और दरयाल इलाकों में सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ सपा ने आशंका जताई है कि इससे चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है। उन्‍होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई करने की मांग की है। रामपुर को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जा रही है। 

Latest Videos

सपा के आरोप पर डीएम ने दी प्रतिक्रिया
सपा के आरोपों को खारिज करते हुए रामपुर के डीएम रवीन्‍द्र कुमार ने कहा कि "प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था की है। मतदाता अपने अधिकार का इस्‍तेमाल करने के लिए भयमुक्‍त होकर निकल रहे हैं और मतदान कर रहें हैं।"

आज दोनों जगह जारी है मतदान 
बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह 7 से शुरू हो चुका है। इस बीच कई दिग्गज नेता भी अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए वहां पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इस बीच रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 35.45 लाख मतदाता करेंगे।

प्रयागराज हिंसा के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 31 उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट