300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे से सपा की बढ़ी मुश्किलें, निर्वाचन आयोग ने जिला अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां फैसला अपने हित में लाने के लिए जोरों से लगी हुई हैं। चुनाव को लेकर सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वादे किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्री बिजली देने का वादा चर्चा में है, लेकिन इस वादे से सपा की मुश्किलें बढ़ गई है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां फैसला अपने हित में लाने के लिए जोरों से लगी हुई हैं। इसी बीच चुनाव को लेकर सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वादे किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्री बिजली देने का वादा चर्चा में है, लेकिन इस वादे से सपा की मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने इस पर जवाब मांगा है। दरअसल 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ, नाम लिखाओ अभियान शुरू किया है। जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर फार्म भरवाएंगे। बिजली मुफ्त देने के वादे के तहत इस अभियान पर शिकायत दर्ज हुई, जिसके बाद से आयोग ने यह कदम उठाया। 

इसमें प्रलोभन देने के मामले में शिकायत दर्ज हुई थी। बता दे कि शिकायतकर्ता ने कहा, "इस कैंपेन के तहत वोट के लिए लालच और रिश्वत दी जा रही है, यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।" जिसके बाद से आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। 

Latest Videos

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के अभियान के तहत जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनसे फार्म भरवाया जाएगा। जिनके पास बिजली का बिल है वो उसी नाम को लिखें और जो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं वो राशन कार्ड के अनुसार नाम लिखवाएं। इस अभियान की घोषणा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 19 जनवरी को बताया था कि हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के परिवारों के बीच जाकर फार्म भरवाएगा। परिवार के जिस मुखिया के नाम से कनेक्शन है, उसके नाम से फार्म भरा जाएगा। जिन लोगों के पास अभी तक कनेक्शन नहीं है और वे कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं, उनके राशन कार्ड या आधार कार्ड में लिखे गए नाम फॉर्म में भरा जाएगा। यह सुविधा जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde