
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एड्स संक्रमित युवक पर धोखे से शादी करने और उसे भी एचआईवी संक्रमित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसका पैदा हुआ बच्चा भी एचआईवी पॉजीटिव है। महिला ने धोखा देकर उससे शादी करके एड्स संक्रमित करने और फिर दहेज के लिए मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है।
दो साल पहले हुई थी शादी
यह पूरा मामला संभल के हयातनगर थाना इलाके से सामने आई। महिला की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार तकरीबन दो साल पहले बदायूं में उसकी शादी हुई थी। बीते दिनों उसके बीमार होने के बाद जब वह चेकअप करवाने पहुंची तो उसकी एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच उसका बच्चा भी एचआईवी पॉजिटिव हो गया। महिला की ओर से आरोप लगाया गया कि जिस लड़के से उसकी शादी हुई वह एचआईवी संक्रमित था। लड़के और उसके परिजनों ने इस बात को छुपाकर उससे शादी की थी। महिला के मुताबिक उसका पति एचआईवी की अंतिम स्टेज में है। महिला स्वंय और बच्चे के भी संक्रमित होने के बाद उसे लेकर एसपी के पास गुहार लगाने गई।
पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाकर लगाई मदद की गुहार
मामले को लेकर संभल एसपी चक्रेश मिश्रा की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई कि महिला थाने के द्वारा मामले की जांच जारी है। हालांकि इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर महिला और उसके बच्चे को एड्स के मुंह में ढकेलने वालों के खिलाफ पुलिस महज जांच तक की कैसे सीमित रह सकती है। महिला और उसके बच्चे के पूरे भविष्य को लेकर आखिर क्या कदम उठाया जाएगा और उसके ससुरालवालों के खिलाफ क्या एक्शन होगा यह भी बड़ा सवाल है।
सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।