यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

यूपी के संभल जिले से खौफनाक वारदात की घटना सामने आई है। मामूली कहासुनी होने पर युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद घर के कमरे में पत्नी के शव को छोड़कर थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 4:28 AM IST / Updated: Jul 12 2022, 10:40 AM IST

संभल: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली कई घटनाएं सामने आ रही है। मामूली बात पर विवाद शुरू होने के बाद उसका अंत हत्या निकलता है। वर्तमान समय में लोग हत्या करने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राज्य के संभल जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को सरेंडर भी कर दिया। पुलिस का कहना है कि बच्चे को अपने-अपने साथ रखने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।  

पत्नी के शव को कमरे में छोड़कर युवक पहुंचा थाने
जानकारी के अनुसार संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाने के अंतर्गत घंसूरपुर गांव का निवासी युवक शाहनवाज ने सोमवार की देर रात घर में सोते समय अपनी पत्नी मुस्कान की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। मुस्कान का शव घर के कमरे में बंद कर ऐचोड़ा कमबोह थाने पहुंच गया। जिसके बाद उसने खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी शाहनवाज ने थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के सामने उसने कहा- साहब, पत्नी के मुंह पर तकिया रखकर मौत की नींद सुलाकर आया हूं। बता दें, दो दिन पहले ही पत्नी दिल्ली से ससुराल आई थी। वह बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहती है। 

Latest Videos

आरोपी पति से गहनता से पूछताछ के मिले निर्देश
इस मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शाहनवाज और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से पत्नी काफी समय से दिल्ली में रह रही थी। वह दो दिन पहले ही लौटकर ससुराल आई थी। आगे कहते है कि सोमवार की देर रात बच्चों को साथ ले जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। उसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या की सूचना के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से घटना की जानकारी ली है। वहीं एसपी ने थाना पुलिस को सरेंडर करने वाले हत्यारोपी से गहनता से पूछताछ करने भी निर्देश दिए हैं। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया गया है।

ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ, मंदिर के पुजारी से हवन-पूजन कराकर हिंदू धर्म में की वापसी

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma