रामलीला के मंच पर हुई अश्लीलता तो एक्शन में आई संभल पुलिस, कई अन्य जगहों के वीडियो भी वायरल

Published : Oct 05, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Oct 05, 2022, 11:01 AM IST
रामलीला के मंच पर हुई अश्लीलता तो एक्शन में आई संभल पुलिस, कई अन्य जगहों के वीडियो भी वायरल

सार

यूपी के संभल में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

संभल: बहजोई इलाके में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील नृत्य का मामला सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य हो रहा था। मामले में पुलिस ने बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा की रामलीला कमेटी के 10 सदस्यों और नर्तकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ सभी को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी भी दी गई है। 

पुलिस ने कमेटी के लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस 
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के द्वारा जानकारी दी गई कि संभल में रामलीला मंचन के दौरान अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की ओर से रामलीला कमेटी के विनोद, सचिन, देवेंद्र, बंटी, मनोज, सोनू, मोहित, विपिन, देवेंद्र, पुष्पेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 

कई अन्य जनपदों के वीडियो भी हो रहे वायरल
आपको बता दें कि संभल ही नहीं कई अन्य जनपदों से भी रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील डांस का मामला सामने आया है। इसके बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर में भी देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से हनुमंत बिहार चौकी के सामने सुभाष पार्क में आयोजित रामलीला में अश्लील डांस हुआ। इस बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बने रहें।  वहीं कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में आयोजित रामलीला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों ने मांग की कि धर्म के नाम पर हो रही इस अश्लीलता पर तत्काल रोक लगाई जाए। 

सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती