मस्जिद में जल चढ़ाने की बात पर सपा सांसद बोले- अगर ऐसा हुआ तो बह जाएगा हजारों का खून

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक और विवादित बयान सामने आया है। सांसद ने यह बयान मस्जिद में जल चढ़ाने को लेकर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो हजारों का खून बहेगा। 

संभल: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का भाषण फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा कि अगर संभल की जामा मस्जिद में जल चढ़ाने की कोशिश हुई तो हालात और भी बिगड़ जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि मस्जिद में जल चढ़ा तो हजारों लोगों का खूब बहेगा। इसके साथ ही प्रशासन से कहा गया कि वो हालात को सही करें। 

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चले बुल्डोजर को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। मस्जिद और उसके आसपास के क्षेत्र का जायजा लेने के लिए भी वह खुद जहांगीरपुरी जाएंगे। अपने पौत्र और विधाय़क जियाउर्रहमान बर्क के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में शफीकुर्रहमान बर्क ने यह बाते कहीं। उन्होंने कहा कि वह स्वंय जाकर खुद देखेंगे कि वहां कौन सा अतिक्रमण था जिस पर बुल्डोजर चलाया गया। 

Latest Videos

हिजाब को लेकर भी दिया था बेतुका बयान 
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बेतुका बयान हिजाब को लेकर भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब जरूरी है। इस्लाम कहता है कि जब बच्ची जवान होने लगे तो उसका हिजाब में रहना जरूरी है। हिजाब इसलिए भी जरूरी है जिससे बच्चियां कंट्रोल में रहे। इसी के साथ उनके हिजाब पहनने से किसी अन्य की बुरी नजर उन पर न पड़े। 

20 अप्रैल को जहांगीरपुरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल 
सपा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाएगा। यह 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर जांच करेगा। इसमें शफीकुर्रहमान बर्क, रवि प्रकाश वर्मा, एस टी हसन, विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली खान का नाम शामिल है। 

सहारनपुर के वरिष्ठ मुस्लिम सपा नेता सिंकदर अली ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules