
संभल: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का भाषण फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा कि अगर संभल की जामा मस्जिद में जल चढ़ाने की कोशिश हुई तो हालात और भी बिगड़ जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि मस्जिद में जल चढ़ा तो हजारों लोगों का खूब बहेगा। इसके साथ ही प्रशासन से कहा गया कि वो हालात को सही करें।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चले बुल्डोजर को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। मस्जिद और उसके आसपास के क्षेत्र का जायजा लेने के लिए भी वह खुद जहांगीरपुरी जाएंगे। अपने पौत्र और विधाय़क जियाउर्रहमान बर्क के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में शफीकुर्रहमान बर्क ने यह बाते कहीं। उन्होंने कहा कि वह स्वंय जाकर खुद देखेंगे कि वहां कौन सा अतिक्रमण था जिस पर बुल्डोजर चलाया गया।
हिजाब को लेकर भी दिया था बेतुका बयान
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बेतुका बयान हिजाब को लेकर भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब जरूरी है। इस्लाम कहता है कि जब बच्ची जवान होने लगे तो उसका हिजाब में रहना जरूरी है। हिजाब इसलिए भी जरूरी है जिससे बच्चियां कंट्रोल में रहे। इसी के साथ उनके हिजाब पहनने से किसी अन्य की बुरी नजर उन पर न पड़े।
20 अप्रैल को जहांगीरपुरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल
सपा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाएगा। यह 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर जांच करेगा। इसमें शफीकुर्रहमान बर्क, रवि प्रकाश वर्मा, एस टी हसन, विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली खान का नाम शामिल है।
अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।