संतकबीरनगर: कुआनो नदी में डूबे 6 युवक, दो सगे भाइयों समेत 3 की हुई मौत

Published : Jun 29, 2022, 04:52 PM IST
संतकबीरनगर: कुआनो नदी में डूबे 6 युवक, दो सगे भाइयों समेत 3 की हुई मौत

सार

संतकबीरनगर के सांखी गांव के युवकों की मौत नदी में डूबने के दौरान हो गई। गांव के तकरीबन 6 युवक वहां नहाने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद यह घटना सामने आई। मृत 3 युवकों के शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी। 

संतकबीरनगर: जनपद के कुआनो नदी में नहाते वक्त छह युवक नदी में डूब गए। इसमें से तीन लोगों को तत्परता से बचा लिया गया। हालांकि इस हादसे में 2 सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद में तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। 

दो सगे भाई चंदन और अनुराग की हुई मौत 
यह घटना महुला थाना इलाके के साखी पुल के पास से सामने आई। यहां के सांखी गांव के रहने वाले अयोध्या राय के बेटे नदी में नहाने गए थे। आयोध्या राय के पुत्र चंदन राय, अनुराग अपने ममेरे भाई के आकाश के साथ कुआनो में नहाने गए थे। इस बीच पहले ही वहां गांव के मोनू, शुभम नहा रहे थे। यह सभी लोग सांखी पुल के नीचे ही नदी में नहा रहे थे लेकिन इसी बीच वह गहरी जगह पहुंच गए और डूबने लगे। इस तरह से इन लोगों को डूबता देख नदी के किनारे पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच इनमें से तीन युवकों मोनू, शुभम और आकाश को सकुशल निकाल लिया गया। हालांकि चंदन, अनुराग और आकाश का कोई भी पता नहीं लगा। 

कड़ी मशक्कत के बाद शवों को किया गया बरामद 
घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू की गई। हालांकि कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम की मदद ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बरामद किया गया। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद विधायक गणेश चंद्र चौहान, सीओ राम प्रकाश और नायब तहसीलदार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस बीच उनके द्वारा ग्रामीणों को भी समझाने का प्रयास किया गया। 

बागपत: थाने से गायब हुई इंग्लैंड मेड रिवाल्वर, एसपी को शिकायत सुनता देख दीवार कूदकर फरार हुआ पुलिसकर्मी

उदयपुर की घटना पर बोले अखिलेश यादव- 'देश के भाईचारे को नफरत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या