50 साल से अधूरी थी 'सरयू नहर परियोजना', UP के बलरामपुर से PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का दौरा करेंगे और सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिससे 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 25 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा। 

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को अलग अलग परियोजनाओं का तेजी से लाभ देते हुए नजर आ रहे हैं। गोरखपुर (AIMS in gorakhpur) से प्रदेश की जनता को एम्स की सौगात देने के बाद अब यूपी के जिला बलरामपुर (Balrampur) से सरयू नहर परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। 

शनिवार को पीएम मोदी बहुप्रतीक्षित सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन बलरामपुर के हंसुआडोल गांव में करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 9802 करोड़ से बनी परियोजना के शुरू होने से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नौ जिलों के करीब साढ़े 14 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी। 

Latest Videos

आज शुरू होगी 50 साल से अधूरी पड़ी परियोजना
इस परियोजना की शुरुआत होने के बाद करीब 25 लाख किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। यह परियोजना लगभग 50 साल से अधूरी थी। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार अपराह्न एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले राज्यपाल व सीएम के साथ सरयू नहर परियोजना से संबंधित मॉडल का निरीक्षण करेंगे। यहीं से प्रधानमंत्री बटन दबाकर देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियेाजना का शुभारंभ करेंगे। 

राष्ट्रीय परियोजना में शामिल होगी 'सरयू नहर परियोजना' 
सवा घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अपराह्न दो बजकर दस मिनट पर प्रधानमंत्री वापस रवाना हो जाएंगे। सरयू नहर परियोजना 1971-72 में शुरू हुई थी लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद यह परियोजना परवान चढ़ सकी। वर्ष 2018 से इस परियोजना के कार्य में तेजी आई और इसे राष्ट्रीय परियोजना मे शामिल किया गया। 

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि पांच नदियों को जोड़ने वाली यह परियोजना बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर व गोरखपुर के किसानों को लाभान्वित करेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोदी के एक बटन दबाते ही नहरों में पानी आना शुरू हो जाएगा।

Saryu Nahar National Project: पूर्वांचल के लाखों किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, ड‍िटेल में समझ‍िए

9 जिले, लाखों किसानों को फायदा... जानें, सरयू नहर परियोजना के बारे में सबकुछ

'सरयू नहर परियोजना' का 11 दिसम्बर को उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पूर्वांचल के लाखों किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice