यूपी चुनाव: नामांकन के दौरान ओपी राजभर और अरविंद पर हमला, चुनाव आयोग को पत्र भेजकर की गई ये मांग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में वाराणसी डीएम और पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि नामांकन के दौरान ओम प्रकाश राजभर और अरविंद राजभर पर हमला हुआ और कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटे अरविंद राजभर का नामांकन शिवपुर से कराने के दौरान उन पर और बेटे पर हमला हुआ। राजभर ने आगे कहा कि योगी जी उन्हें मारना चाहते हैं। जो लोग मारने के लिए आए थे वह काले कोट में थे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी और योगी जी के द्वारा ही भेजा गया था। इसी के साथ राजभर ने अपने और बेटे की सुरक्षा की मांग के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। 

नामांकन के दौरान अभद्रता 
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शिवपुर से पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान हुई अभद्रता की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। पार्टी ने वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को हटाने की मांग भी की है। यह मांग भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर की गई है। पत्र के जरिए आरोप लगाया गया कि सोमवार को ओपी राजभर बेटे और शिवपुर से प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के लिए वाराणसी गए हुए थे। जहां उनके वकील नामांकन के लिए शिवपुर  के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उन पर टिप्पणी की। जिसके बाद नारेबाजी शुरु हो गई। पार्टी के अनुसार बावजूद इसके शांतिपूर्वक नामांकन दाखिल किया गया और घटना की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई कर पाने में असमर्थता जताई गई। 

Latest Videos

चुनाव आयोग से हुई यह मांग 
पत्र में बताया गया कि पुलिस की मौजूदगी में ओम प्रकाश राजभर का कॉलर पकड़कर उनको और अरविंद राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई। इसी के साथ चुनाव में न निकलने को कहा गया। आरोप है कि हंगामा करने वाले लोग बीजेपी के थे। बीजेपी के उकसावे पर ही ऐसा हुआ। इसी के साथ कोई कार्रवाई न होने पर वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को हटाने की मांग की गई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

मैनपुरी में मंगलवार को अमित शाह समेत तीन बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts