कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शासन ने जारी किए नए आदेश

उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए शासन स्तर से तमाम प्रयास हो रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बच्चे प्रभावित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूल व कॉलेजों को आगामी 23 जनवरी तक बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:30 AM IST

लखनऊ: राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल सरकार ने पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में सबसे पहले सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था वहीं इसे बाद में आगे की कक्षाओं और कॉलेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था। 

उत्तर प्रदेश के तमाम कॉलेज सोमवार से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की योजना तैयार कर रहे थे। इसी बीच शासन ने निर्देश जारी किए हैं कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की पहले से ही ऑनलाइन क्लासेस चल रही थीं। वहीं, अब जब शासन ने सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं तो विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन नहीं किया जाएगा।


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए शासन स्तर से तमाम प्रयास हो रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बच्चे प्रभावित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूल व कॉलेजों को आगामी 23 जनवरी तक बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ठंड से बच्चे बच सके इसलिए भी ये फैसला लिया गया है।

2.58 लाख सैम्पल्स की जांच में 15 हजार से अधिक मामले आए सामने
आपको बता दें कि शनिवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2.58 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 15795 नए मरीज सामने आए हैं। यही नए मरीजों की संख्या बीते शुक्रवार को 16 हजार से अधिक दर्ज की गई थी, इस लिहाज से शनिवार के आंकड़ों में नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। 

Share this article
click me!