UP Election 2022: एआईएमआईएम ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, अकेले चुनाव लड़ेंगे ओवैसी

एआईएमआईएम की ओर से जारी सूची के मुताबिक गाजियाबाद की लोनी सीट पर डॉक्टर माहताब उसके उम्मीदवार होंगे। हापुड़ की गढ मुक्तेश्वर सीट पर फुरकान चौधरी और धौलाना सीट पर हाजी आरिफ को उम्मीदवार बनाया गया है। मेरठ की सिवाल खास सीट से रफत खान, सरधना सीट से जीशान आलम और किठोरे सीट से तस्लीम अहमद चुनाव लड़ेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:01 AM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) से पहले एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हैं। ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी की। एमआईएम इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में है। उसने प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। इस पार्टी ने 2017 का चुनाव 38 सीटों पर लड़ा था, लेकिन 37 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। 

एआईएमआईएम की ओर से जारी सूची के मुताबिक गाजियाबाद की लोनी सीट पर डॉक्टर माहताब उसके उम्मीदवार होंगे। हापुड़ की गढ मुक्तेश्वर सीट पर फुरकान चौधरी और धौलाना सीट पर हाजी आरिफ को उम्मीदवार बनाया गया है। मेरठ की सिवाल खास सीट से रफत खान, सरधना सीट से जीशान आलम और किठोरे सीट से तस्लीम अहमद चुनाव लड़ेंगे। वहीं सहारनपुर जिले की बेहट सीट से अमजद अली और सहारनपुर देहात सीट से मरगूब हसन उम्मीदवार होंगे। बरेली जिले की बरेली सीट पर शाहीन रजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

पहले भागीदारी संकल्‍प मोर्चा से थी उम्‍मीद
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के साथ ओमप्रकाश राजभर ने मिलकर भागीदारी संकल्‍प मोर्चा का ऐलान किया था। यह मोर्चा लंबे समय तक नहीं चल पाया, लिहाजा राजभर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए। इसके बाद ओवैसी को उम्मीद थी कि राजभर अपने साथ उन्हें भी ले जाएंगे और कुछ सीटों पर रजामंदी के साथ सपा के गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अखिलेश ने ओवैसी की पार्टी को गले लगाने से परहेज किया। नतीजा यह रहा कि पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में अकेले ही ताल ठोक रही है। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जो कि मुस्लिम हैं।


 

Share this article
click me!