7 फरवरी से खुलेंगे UP के सभी स्कूल-कॉलेज, ऑफलाइन चलेंगी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।
 

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार 7 फरवरी से राज्य में स्कूल-कॉलेज को खोलने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (ACS Avnish Awasthi) के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे। सबसे पहले 7 फरवरी से यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी। इसके बाद अन्य कक्षाओं के स्कूलों को खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से  7 फरवरी से खोला जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन करना अनिवार्य होगा।

यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलेंगे
दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई। इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है। फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

Latest Videos

बता दें कि कोरोना नियमों के साथ देश में अभी तक 11 राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं, जबकि 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं और 9 राज्‍यों में अभी भी शैक्षणिक संस्‍थान बंद रखे गए हैं। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्‍वाइंट सेक्रेटरी के मुताबिक, स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है।

6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए, इसके बाद 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News