कूड़े के ढ़ेर में मिली पिस्टल को देख घबराई महिला सफाईकर्मी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच तो सच आया सामने

पूरा मामला गोरखपुर के चिलुआताल के कोईलहवां वसंत अपार्टमेंट के पास बने कचरे के ढ़ेर का है। जहां कूड़े की सफाई के दौरान एक पिस्टल और तमंचा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि सोमवार सुबह नगर निगम की महिला सफाई कर्मी जो कि अपार्टमेंट में भी झाड़ू लगाती है। जब झाड़ू लगा रही थी तो कचरे के ढेर से उसे पिस्टल और तमंचा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 6, 2022 11:15 AM IST

गोरखपुर: यूपी (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के चिलुआताल इलाके में सोमवार की सुबह एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर वहां के लोगों के होश उड़ गए। दरअसल पूरा मामला चिलुआताल के कोईलहवां वसंत अपार्टमेंट के पास का है। जहां सोमवार सुबह कूड़े की सफाई करने कुछ सफाईकर्मी पहुंचे। साफ सफाई के दौरान कूड़ेदान में उन्हे कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर सफाईकर्मियों और आस पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फिर वहां पर मौजूद लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। 

सफाईकर्मियों को कूड़ेदान में मिला पिस्टल और तमंचा
पूरा मामला गोरखपुर के चिलुआताल के कोईलहवां वसंत अपार्टमेंट के पास बने कचरे के ढ़ेर का है। जहां कूड़े की सफाई के दौरान एक पिस्टल और तमंचा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि सोमवार सुबह नगर निगम की महिला सफाई कर्मी जो कि अपार्टमेंट में भी झाड़ू लगाती है। जब झाड़ू लगा रही थी तो कचरे के ढेर से उसे पिस्टल और तमंचा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 को फोनकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

Latest Videos

जांच में निकला खिलौना 
मौके पर पहुंची पुलिस ने कचरे के ढ़ेर में मिले पिस्टल और तमंचे को जप्त कर किया। पुलिस ने दोनों की जांच की तो पता चला कि यह  पिस्टल और तमंचा खिलौना है। हालांकि वहां पर इकट्ठा हुए लोगों ने कहा कि देखने में असली लग रहा था। यही कारण है कि जिसकी वजह से महिला सफाईकर्मी धोखा खा गई। वहीं, चिलुआताल इंस्पेक्टर ने कहा कि जब हमें इसकी सूचना मिली तो हम यहां पहुंचे लेकिन जांच में यह दोनों मिले हथियार पिस्टल और तमंचे खिलौने निकले हैं।

बाबा के शहर में चलेगा बुलडोज़र, अवैध प्रॉपर्टी को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

गोरखपुर जनता दरबार में पहुंचे पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी, सीएम योगी को बताई समस्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts