कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट

Published : Jun 06, 2022, 04:42 PM IST
कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट

सार

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी वाह शासन द्वारा भेजे गए आईपीएस अजय पाल शर्मा के साथ एसआईटी की टीम बेकन गंज थाने पर पहुंची यहां पर अधिकारियों ने एसआईटी के अधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। इसके बाद डीसीपी दक्षिण संजीव त्यागी मौका ए वारदात का निरीक्षण करने निकले।

कानपुर: हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उपद्रव के पीछे के सही करणों को सही करणों को तलाशने के लिए एसआईटी को जांच सौंपी गई थी। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है।  एसआईटी के अध्यक्ष डीसीपी दक्षिण संजीव कुमार त्यागी ने सोमवार को पैदल उपद्रव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। बता दें कि नई सड़क और दादा मियां का हाता मैं बीते शुक्रवार को उपद्रव देखने को मिला था। 

अधिकारियों से 1-1 मिनट का लिया जायजा
रविवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने उपद्रव की जांच के लिए चार एसआईटी का गठन किया था जिसमें मुख्य एसआईटी डीसीपी दक्षिण संजीव त्यागी के नेतृत्व में बनाई गई है जो कि बेकन गंज थाने में उपद्रव से संबंधित दर्ज तीनों मुकदमों की जांच करेगी। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी वाह शासन द्वारा भेजे गए आईपीएस अजय पाल शर्मा के साथ एसआईटी की टीम बेकन गंज थाने पर पहुंची यहां पर अधिकारियों ने एसआईटी के अधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। इसके बाद डीसीपी दक्षिण संजीव त्यागी मौका ए वारदात का निरीक्षण करने निकले।

ड्रोन से रखी जा रही इमारतों पर नजर
इसके साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ड्रोन को उड़ाकर ऊंची इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। कुछ-कुछ देर पर करीब एक घंटे तक लगातार ड्रोन उड़ाकर चमनगंज पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।

भारी फोर्स की मौजूदगी और रूट मार्च से उपद्रव ग्रस्त क्षेत्रों के लोग घरों में दुबके रहे। बहुत ही कम लोगों का घर से निकलना हुआ। रविवार को अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा ही नजर आया। यतीमखाना सबसे संवेदनशील होने के चलते यहां आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात की गई है। 

12 कंपनी पीएसी तैनात
यतीमखाना गेट के साथ ही चारों ओर से आरएएफ की घेराबंदी है। दंगा नियंत्रण वाहनों को भी यतीमखाने के बाहर ही खड़ा किया गया है। शासन ने 12 कंपनी पीएसी के साथ तीन कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की दी है। 

ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर हुई सुनावई, दोनों पक्षों ने पेश की दलील

राष्‍ट्रपत‍ि ने उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सदन को क‍िया संबोधित, कहा- पक्ष-विपक्ष में वैमनस्य नहीं होना चाहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए