
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में 8 दिसंबर से गायब दलित लड़की की हत्या के मामले में निर्भया और हाथरस केस लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता और बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता सीमा कुशवाहा पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ेंगी। शनिवार को उन्होंने उन्नाव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से केस लड़ने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने एसपी उन्नाव से मिलकर मामले की चर्चा की। इसके साथ ही उनसे मामले में अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने आग कहा कि उनके रहते सही विवेचना नहीं हो पाएगी।
दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग
इस दौरान सीमा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस की कार्यशैली और कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभी तक किन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई, एसपी ने इस बात की लिखित जानकारी नहीं दी। उन्होंने पीजीआई के डाक्टरों से दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की भी मांग की है।
निर्भया कांड था करियर का पहला केस
सीमा कुशवाहा वहीं वकील हैं, जिन्होंने निर्भया केस लड़ा था। इस केस के चारों अपराधियों मुकेश सिंह, अक्षय सिंह ठाकुर, पवन कुमार गुप्ता और विनय कुमार शर्मा को 20 मार्च को फांसी दिलाई। निर्भया को इंसाफ दिलाने का श्रेय सीमा को ही जाता है। बता दें कि यह उनके वकालत के करियर का पहला केस था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।