सार

यूपी चुनाव के दूसरे चरण के कुछ घंटे पहले शनिवार की रात बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज हाशमी पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए गाड़ी की फॉरेंसिक जांच करने की बात कह रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में कल दूसरे चरण में मतदान होना है। लेकिन अमरोहा में बीती रात बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी एडवोकेट की बेटी की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हादसे में उनको गोली नहीं लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। गाड़ी में लगे गोली के निशानों की जांच पड़ताल जारी है। इस घटना के बाद बसपाइयों में रोष व्याप्त हो गया। अमरोहा नगर निवासी नावेद अयाज अमरोहा विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी हैं। शनिवार की शाम छह बजे चुनावी प्रचार प्रसार थम गया था। इसके बाद प्रत्याशियों को डोर टू डोर जनसंपर्क करने की अनुमति थी। 

बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज ने नहीं सुनी गोली का आवाज 
आरोप है कि जैसी उनकी फॉर्च्यूनर कार बिजनौर रोड स्थित ईशान पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सामने से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग होती देख कार चला रहे साजिद ने कार को तेज कर दिया और आगे चलकर अपने चुनाव कार्यालय पर रुके। गोली कार के बोनट के निचले हिस्से में लगी। इस दौरान नावेद अयाज ने गोली की आवाज न सुनी और न किसी को भागते देखा। घर पहुंचने के बाद चालक ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उधर घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल अरविंद कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। इस पूरे मामले में नगर कोतवाल अरविंद कुमार का कहना है कि बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज की गाड़ी पर बीती रात हुए हमले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

अभी नहीं दी गई तहरीर
सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज ने गाड़ी पर फायरिंग होने की बात कही है। इस दौरान वह खुद भी गाड़ी में बैठे होने की बात कह रहे हैं। लेकिन गाड़ी में बैठे व्यक्ति को गोली की आवाज का पता न चले, यह कैसे संभव हो सकता है। मामले में उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर मिलती है तो गाड़ी को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। साथी ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई जा रही हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में लगा प्रशासन, बरेली जोन में तैनात हुई CAPF की 700 से ज़्यादा कंपनियां