
आगरा (उत्तर प्रदेश). यूपी के आगरा में तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की नौकर ने हत्या कर दी। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नौकर का नया मोबाइल तोड़ दिया था। इससे गुस्से में आए नौकर ने बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सैंया थाना क्षेत्र का है। यहां एक सितंबर को लोकेंद्र के बेटे धनराज को अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशान देही पर मासूम का शव एक खेत से बरामद किया। छात्र की हत्या का आरोपी अनिल, लोकेंद्र के घर पर नौकर था, वह पशुओं की देख भाल करता था।
पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया, उसने पशुओं की देखभाल से मिलने वाले पैसों से नया मोबाइल लिया था। धनराज मेरे मोबाइल में गेम खेल रहा था। खेलते समय मोबाइल टूट गया। इस पर अनिल को काफी गुस्सा आया। लेकिन वह अपने मालिक के बेटे को कुछ नहीं कह सका। जिसके बाद उसने धनराज की हत्या करने की साजिश रची। मालिक लोकेंद्र से घर जाने का बहाना बनाकर पैसे उधार लिए।
पैसे मिलने के बाद अनिल धनराज को बातों में उलझाकर अपने साथ ले गया। सुनसान जगह ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह शमसाबाद में मजदूरी करने लगा। पुलिस ने अनिल के खिलाफ किडनैपिंग और मर्डर का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।