
गोरखपुर: बांसगांव के बहोरवा में मासूम लक्ष्य की हत्या किसने की और हत्या के पीछे की वजह क्या है इसकी जानकारी के लिए कई पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। बच्चे के पिता ने फिलहाल किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार किया है। जिसके बाद पुलिस हत्या की असल वजह को तलाशने की कवायद में जुटी हुई है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या में कोई आसपास का व्यक्ति शामिल है। इसमें कई सगे-संबंधी भी जांच के दायरे में आ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बच्चे के हाथ में लाल कपड़ा बंधा हुआ था। इससे पहले भी ऐसी ही कई घटनाएं आस-पास के क्षेत्रों से सामने आ चुकी हैं। पिपराइच इलाके में भी ऐसी ही वारदात अगस्त-2021 में सामने आई थी। पुलिस घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
साक्ष्य संकलित करने में जुटी है टीम
बच्चे का शव मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन जुटी हुई है। टीम घटनास्थल पर जाकर एक-एक बिंदु की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से पैरों के निशान से संबंधित मिट्टी और दूसरे साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट आने के बाद कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
2021 में लापता गजेंद्र की इसी हालत में मिली थी लाश
पिपराइच से 18 अगस्त 2021 को पांच साल का मासूम घर से लापता हो गया था। अगली सुबह उसकी लाश खेत में मिली थी। गजेंद्र के दोनों हाथों को पीछे कर काले कपड़े से बांधा गया था। उसके मुंह में भी कपड़े ठूंसे गए थे।
पहले भी कई घटनाएं आ चुकी हैं सामने
19 अगस्त 2021 : पिपराइच के मटिहानिया गांव में मासूम गजेंद्र की हत्या
26 जुलाई 2020 : पिपराइच इलाके के मिश्रौलिया में बलराम (14) की हत्या
27 जुलाई 2021 : हरपुर बुदहट क्षेत्र में बीजेपी नेता की मां और उसके मासूम बच्चे की हत्या
8 मई 2021 : बांसगांव के विशुनपुर में आलोक (7) की हत्या
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।