4 दिन पहले मंगेतर की मौत के बाद लड़की ने किया सुसाइड, डायरी में लिखे नोट को पढ़ परिजन भावुक

यूपी के जिले शाहजहांपुर में चार दिन पहले मंगेतर की मौत के बाद युवती ने भी आत्महत्या कर ली। युवक की मौत को लेकर पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन युवती की मौत को देखकर वह हैरान रह गई। पुलिस को युवती के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसको पढ़ते ही सभी भावुक हो गए। 

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहांपुर में चार दिन पहले एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। उसके बाद युवक की मंगेतर ने भी बुधवार की शाम को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं दुर्वेश को अपना पति मान चुकी थी, अब जब वह नहीं रहा तो मैं जीकर क्या करूंगी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मंगेतर की अश्लील वीडियो दिखाकर युवक दे रहा था धमकी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के पुवायां इलाके के एक गांव का है। दरअसल एक युवक ने दुर्वेश को उसकी होने वाली मंगेतर की अश्लील वीडियो भेजकर शादी न करने की धमकी दी थी। इसी से परेशान होकर दुर्वेश ने 25 दिसंबर को जहर खाकर जान दे दी थी। फिलहाल पुलिस वीडियो भेजने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई थी मगर उसकी मंगेतर ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवती के पास एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा था।

Latest Videos

डायरी के चार पेज सुसाइड नोट में किया आत्महत्या का जिक्र
मृतका ने डायरी में चार पेज का सुसाइड नोट में लिखा था कि जिससे मेरी शादी तय हुई है। वह राम की तरह अच्छा था। मैं उसको अपना पति मान चुकी थी। वह चला गया तो हम भी अब जीकर क्या करेंगे। उसको वीडियो भेजकर धमकाने वाला ही हम दोनों की मौत का कसूरवार है। उसको फांसी की सजा होनी चाहिए। मेरी वजह से मेरे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी। पिता ने संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कराई है। उसके ऊपर जो आरोप पिता ने लगाए हैं। वो बिल्कुल सही हैं। एफआईआर में पिता ने लिखाया है कि संदीप उसकी बेटी को भी ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस का भी यही मानना है कि संदीप पर लगे आरोप बिल्कुल ठीक हैं।

आरोपी ने जान से मारने की धमकी के साथ भेजे थे अश्लील वीडियो
शहर के थाना पुवायां क्षेत्र के बसखेड़ा बुर्जुर्ग निवासी दुर्वेश (24) की शादी क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती से तय हो गई थी। बीते आठ दिसंबर को उसका तिलक भी हो गया था। उसके बाद से दोनों के परिवार वाले शादी की तारीख पर विचार कर रहे थे। इसी बीच अचानक लखीमपुर के पसगवां के रहने वाले संदीप ने दुर्वेश को उसकी मंगेतर के अश्लील वीडियो भेज दिया। इतना ही नहीं फिर उसने युवती से शादी करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। वीडियो और जान से मारने की धमकी मिलने से दुर्वेश बहुत ज्यादा घबरा गया और फिर जहर खाकर जान दे दी।

पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस को मिली मृतक युवक के मंगेतर की लाश
मृतक युवक दुर्वेश की आत्महत्या के मामले में पुवायां थाने के दरोगा बुधवार की शाम उसकी मंगेतर के बयान लेने के लिए पहुंचे तो उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। पुलिस ने भी पूछताछ की तो पता चला कि युवती ने भी जान दे दी है। यह बात सुनकर दरोगा के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के घरवालों से पूछताछ की। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साल 2021 में कंपनी ने भेजी थी दवा, भारतीय कफ सीरप पीने से 18 बच्चों की हुई मौत, ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताई वजह

दरोगा ने कवियत्री से रेप कर बनाई गंदी वीडियो, फिर कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- 'जान से मारने की दे रहा धमकी'

महिला ने नाम बदल कर 3 बार की शादी, एक बार मुस्लिम तो 2 बार बनीं हिंदू, जानिए क्यों तीसरे पति ने दी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब