अब सपा विधायक शहजिल के फार्म हाउस, दो बरातघर और मार्केट भी बुलडोजर के निशाने पर

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण करने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने उनके फार्म हाउस, दो बरातघर और 25 दुकानों वाले मार्केट को निशाने पर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 1:14 PM IST

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से चर्चा में आए बसपा सरकार में मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री रह चुके और बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही हैं। नक्शा पास न होने पर उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाने वाले बरेली विकास प्राधिकरण ने अब सपा विधायक के फार्म हाउस, दो बरातघरों और 25 दुकानों वाले मार्केट को भी निशाने पर ले लिया है। प्राधिकरण ने सपा विधायक को नोटिस जारी करके इन तीनों भवनों के मानचित्र स्वीकृति के प्रमाण मांगे हैं। माना जा रहा है कि अगर इन तीनों भवनों के मानचित्र स्वीकृति नहीं पाए गए तो प्राधिकरण इन पर भी बुलडोजर चला सकता है।

सपा विधायक ने चुप्पी साधी
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का फार्म हाउस दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा में उस स्थान पर है, जहां उनका पेट्रोल पंप ध्वस्त किया गया था। इसी फार्म हाउस में विधायक का आवास भी बना हुआ है। वहीं, सपा विधायक के दो बरातघर शहर में हैं। एक नई बस्ती माधोबाड़ी में करामत उल्ला बरात घर के नाम से है और दूसरा सीबीगंज में आरबी बरातघर के नाम से चल रहा है। उनकी मार्केट शहर के शाहदाना में है, जहां 25 दुकानें बनी हुई हैं। बरेली विकास प्राधिकरण ने अब नोटिस जारी करके इन तीनों प्रतिष्ठानों के मानचित्र स्वीकृति के प्रमाण मांगे हैं। इसके लिए सपा विधायक को निर्धारित वक्त दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विधायक की इन तीनों इमारत के मानचित्र स्वीकृत हैं या नहीं। यह उनकी ओर से दिए जाने वाले नोटिस के जवाब से ही स्पष्ट होगा लेकिन फिलहाल विधायक शहजिल इस्लाम ने चुप्पी साध ली है। उनको ओर से कार्रवाई को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है।

Latest Videos

प्राधिकरण अफसरों ने रुटीन की कार्रवाई बताया
इस कार्रवाई को वैसे तो सपा विधायक के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में देखा जा रहा है लेकिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का कहना है कि मानचित्र स्वीकृति के प्रमाण उपलब्ध कराने के लिए शहर में सिर्फ विधायक को ही नोटिस जारी नहीं किया गया है और भी ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करके नोटिस दिए गए हैं और यह रुटीन की प्रक्रिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि जिनको नोटिस जारी किए गए हैं, उनके जवाब का इंतजार किया जाएगा और उनको मानचित्र स्वीकृति के लिए वक्त दिया जाएगा। यदि फिर भी मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए जाएंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने शुरू कराई पेट्रोल पंप की जमीन की जांच
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप ध्वस्त किए जाने के बाद उसकी जमीन सीलिंग में होने की आशंका जताते हुए उसके राजस्व अभिलेखों की जांच कराने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। इस पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जांच शुरू करा दी है। जांच में ही स्पष्ट होगा कि पेट्रोल पंप वाली जमीन सीलिंग की है या नहीं। अगर वह सीलिंग की निकली तो विधायक की मुश्किलें इस मामले में भी बढ़ जाएंगी।

विधायक ने यह की थी टिप्पणी
बता दें कि भोजीपुरा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेताने वाले अंदाज में यह कहकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी कि ... तो हमारी बंदूकों से धुआं नहीं, गोली निकलेंगी...। इस पर विधायक के खिलाफ चार अप्रैल को बरेली शहर के बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने मानचित्र स्वीकृत न होने की वजह से उनके पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण करा दिया था।

नहीं पहुंचे सफाईकर्मी तो परेशान पार्षद पति ने खुद लगाई झाड़ू, कहा- गुमराह करते हैं लखनऊ नगर निगम के अधिकारी

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah