इस फैन ने शाहरुख को कर दिया था इतना मजबूर, किंग खान को आना पड़ा घर से बाहर

Published : Nov 02, 2019, 03:36 PM ISTUpdated : Nov 02, 2019, 03:43 PM IST
इस फैन ने शाहरुख को कर दिया था इतना मजबूर, किंग खान को आना पड़ा घर से बाहर

सार

2 नवंबर को बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन है। देश ही नहीं विदेश में भी उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं। hindi.asianetnews.com आपको शाहरुख के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहा है, जिसने अपनी लाइफ किंग खान के नाम कर दी है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). 2 नवंबर को बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन है। देश ही नहीं विदेश में भ्ी उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं। hindi.asianetnews.com आपको शाहरुख के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहा है, जिसने अपनी लाइफ किंग खान के नाम कर दी है। उठते-बैठते बस शाहरुख का ही नाम लेता है। इस शख्स ने शाहरुख को भी मिलने के लिए मजबूर कर दिया था। यही नहीं, शाहरुख की फिल्म 'फैन' के फेसबुक पेज पर विशाहरुख का वीडियो 'तू नहीं समझेगा' भी शेयर किया जा चुका है।

कौन हैं ये शाहरुख के जबरा फैन
लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले विशाल खुद को शाहरुख का जबरा फैन बताते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपना नाम विशाहरुख रख लिया है। यही नहीं, बीवी, बच्चों, घर की एसेसरीज और कार तक को शाहरुख से लिंक कर दिया है। विशाहरुख कहते हैं, जब मैं 16 साल का था, तभी फौजी सीरियल देख मैं शाहरुख का फैन हो गया। धीरे-धीरे उन्‍हें कॉपी करने लगा। पूरे घर में उनके पोस्टर, उनकी फोटो वाले कपड़े पहनने लगा। दीवाना फिल्म में जिस तरह शाहरुख-दिव्या भारती को प्रपोज करते हैं। उसी तरह मेरी लाइफ में भी लव अफेयर चला। मैंने भी किंग खान की तरह अपनी पत्नी रुचि को प्रपोज किया, जो एक्सेप्ट हो गया और हमने शादी कर ली।

पत्नी का नाम रखा काजोल
वो कहते हैं, मेरी वाइफ भी शाहरुख की फैन हैं। उसने अपना नाम रुचि से काजोल रख लिया है। क्योंकि पर्दे पर शाहरुख काजोल की जोड़ी हिट है। यही नहीं, बच्‍चों के नाम भी शाहरुख की फि‍ल्मों के किरदारों पर रखे हैं। बड़ी बेटी का नाम सिमरन और छोटे बेटे का आर्यन है। घर को शाहरुख बंगला नाम दिया है। घर में किंग खान का बकायदा एक मंदिर है, जिसमें एक्‍टर की फोटोज लगी हैं। पंखे, तकिए, बेडशीट और यहां तक की कुर्सी, सीढ़ियों और मोबाइल कवर पर भी शाहरुख की फोटोज है। किंग खान के फैन्स का एक ग्रुप भी बनाया है, जिसे शाहरुख फोर्स नाम दिया है।

जब शाहरुख को मिलने के लिए कर दिया था मजबूर
विशाहरुख कहते हैं, शादी के बाद मैं 1996 में पत्नी के साथ शाहरुख के पोस्टर से सजी गाड़ी से मुंबई गया था। लेकिन मन्नत (शाहरुख का घर) के बाहर मौजूद गार्ड ने किंग खान से मिलने नहीं दिया। हालांकि, मैंने उसको बताया कि मैं शाहरुख के फैमिली मेंबर की तरह हूं। जब गार्ड से बात नहीं बनी तो मैंने शाहरुख के नाम एक लेटर लिखा। जिसमें मैंने कहा कि आज मैं उनसे मिलूंगा या समंदर में फैमिली के साथ कार लेकर कूद जाऊंगा। गार्ड ने लेटर शाहरुख तक पहुंचाया, जिसके कुछ देर बाद ही किंग खान खुद बाहर आए और फैमिली के साथ मुझे घर के अंदर ले गए। अपने भगवान से पहली मुलाकात के बाद ही मैंने अपना नाम विशाहरुख रख लिया। उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा। उनकी खास बात है कि वो छोटी-छोटी बातों में लोगों को सॉरी बोलते हैं। सभी धर्मों का समान रूप से आदर करते हैं। बता दें, 2 नवंबर 2015 को ये 42 फीट का बर्थडे कार्ड लेकर किंग खान के घर मुंबई गए थे। 



विशारुख का असली नाम विशाल है। ये पेशे से होम्योपैथ की दवाओं के व्यवसायी हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की पहल से पशुपालक बनी उद्यमी, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से बदली किस्मत
पीयूष गोयल क्यों बोले BJP का काम देख दुनिया हैरान, योगी के साथ नजर आए नए यूपी भाजपा अध्यक्ष