शामली: लूट के बाद लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे लॉकअप से हुए थे फरार

यूपी के जिले शामली में लूट की योजना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस आरोपी कांस्टेबल समेत दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2022 12:17 PM IST / Updated: Sep 22 2022, 06:51 PM IST

शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौकी चौसाना के लॉकअप से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूट की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार किया था। पुलिस अब उक्त मामले में आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पुलिस की लापरवाही की वजह से दोनों आरोपी चकमा देने में कामयाब हो गए।

कांस्टेबल के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा
यह मामला झिंझाना थाना क्षेत्र की चौसाना थाना चौकी का है, जहां पर पुलिस ने देर रात्रि में दो अभियुक्तों को अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए वक्त गिरफ्तार किया गया था।  जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया था। लेकिन सुबह ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल की लापरवाही के चलते वह दोनों लोग चौकी के लाकप से फरार हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी फरार हुए उस वक्त चौकी के मुंशी सोया हुआ था। इसके बाद झिंझाना थाना के एसएसआई के द्वारा मौके पर तैनात कॉन्स्टेबल और फरार गुफरान ओर रहीस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Latest Videos

चार टीमों का गठन कर पुलिस कर रही तलाश
तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चार टीमों को गठित कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर एसपी का कहना है कि सुबह के वक्त दो आरोपियों को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था। सुबह करीब चार बजे दो आरोपी जिसका नाम गुलराम और रहीस काला सुबह मौका लगा कर हवालात से फरार हो गए, उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें एक होमगार्ड सहित वह दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में 4 टीमें गठित कर दी गई है, जो आरोपी हवालात से फरार हुए हैं। उनको तलाश किया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

सुल्तानपुर में प्रेमिका से फोन पर आई लव यू बोलकर नदी में लगाई छलांग, 48 घंटे के बाद भी नहीं मिला युवक का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
हरियाणा चुनाव 2024: 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, जाने कौन है सबसे आगे
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर