शिवपाल यादव बोले- राष्ट्रपति चुनाव में जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट करेंगे, अखिलेश के लिए भी कही बड़ी बात

शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के आमंत्रण के बाद ही वह सीएम आवास पर आयोजित डिनर में गए। राष्ट्रपति चुनाव में जो उनसे समर्थन मांगेगा वह उसे ही वोट करेंगे। 

लखनऊ: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर अपने भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है। वह किसी से भी सलाह लेना नहीं पसंद करते हैं। इसी के साथ एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए आयोजित डिनर में पहुंचने को लेकर भी उन्होंने साफ किया कि हमें बुलाया गया था इसलिए हम गए। 

यशवंत सिन्हा के आने पर नहीं मिला बुलावा 
शिवपाल यादव ने कहा कि सपा की ओर से किसी भी मीटिंग में उन्हें नहीं बुलाया जाता है। बीते दिनों यशवंत सिन्हा लखनऊ आए थे। उस दौरान किसी ने भी उन्हें समाजवादी पार्टी के आफिस में नहीं बुलाया। यह सब कुछ राजनैतिक अपरिपक्वता के चलते हो रहा है और समाजवादी पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। पार्टी से अनुभवी लोग किनारा करते जा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जहां हमें बुलाया जाएगा और जहां हमसे वोट मांगा जाएगा हम वोट देंगे। पहले भी जब राष्ट्रपति चुनाव हुए तो सपा ने हमें(शिवपाल यादव) नहीं बुलाया। इसी के चलते हमने उस समय तत्कालीन राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद को वोट दिया था। 

Latest Videos

'सीएम योगी ने फोन कर हमें किया आमंत्रित'
शिवपाल यादव ने लोकसभा उपचुनाव में हार को लेकर कहा कि अगर हमें आजमगढ़ बुलाते तो धर्मेंद्र यादव की जीत होती। किसी से भी सुझान न लेने के कारण ही सपा में टूट हो रही है। अगर अखिलेश चुनाव में सिर्फ हमें स्टार प्रचारक ही बना देते तो आजमगढ़ चुनाव में जीत मिल जाती। उपचुनाव में की गई गलती के बाद जब यशवंत सिन्हा लखनऊ आए तो भी हमें सूचना नहीं दी गई। सीएम योगी ने फोन कर द्रौपदी मुर्मू के आने की जानकारी दी और आमंत्रित किया। इसी के चलते हम सीएम आवास पर आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए भी पहुंचे। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आई थीं। यहां उन्होंने सांसदों और विधायकों से समर्थन की अपील की थी। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर भी पहुंचे थे। जिसके बाद समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका मिलने की बात भी सामने आई थी। इसी कड़ी में शिवपाल यादव ने सामने आकर सीएम आवास पहुंचने की वजह को रखा। 

अखिलेश को बड़ा झटका! राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए आयोजित भोज में सीएम आवास पहुंचे शिवपाल यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal