दोस्तों को घर लेकर पहुंचा पति और पत्नी के सामने रख दी चौंकाने वाली डिमांड

Published : Aug 19, 2019, 11:56 AM IST
दोस्तों को घर लेकर पहुंचा पति और पत्नी के सामने रख दी चौंकाने वाली डिमांड

सार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में घरेलू कलह का शॉकिंग केस सामने आया है। इस महिला का 14 साल पहले निकाह हुआ था। लेकिन महिला ने कभी नहीं सोचा था कि ससुराल में उसके साथ ऐसा कुछ होगा, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

हापुड़. ट्रिपल तलाक को लेकर कानून बनाए जाने और सजा का प्रावधान होने के बावजूद कुछ लोग हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे! ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया है। यहां पति ने न सिर्फ तीन तलाक दे दिया, बल्कि इससे पहले पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी रूह कांप उठी। ऐसा आरोप पीड़िता ने पुलिस का दी गई शिकायत में लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने न सिर्फ तीन तलाक बोलकर घर से धक्के देकर निकाल दिया, बल्कि बच्चों से भी दूर कर दिया। फिलहाल महिला अपने मायके में रह रही है। महिला को उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा।

वेश्यावृत्ति के लिए डाला दबाव
पीड़िता ने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसने बताया कि 14 साल पहले उसकी शादी सिंभावली के एक गांव के रहने वाले जुल्फिकार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति से प्रताड़ित करने लगा था। आए-दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। लेकिन जब उसके दो बच्चे हुए, तो उम्मीद थी कि यह सब बंद हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीड़िता ने कहा कि पति उस पर पैसे कमाने का दबाव डालता था। एक दिन तो उसने हद कर दी। वो अपने दोस्तों को लेकर घर पहुंचा। वो इन लोगों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब डालने लगा। जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। एक दिन उसने तीन तलाक बोलकर मारपीट करके घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सिंभावली थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वाकई पति पीड़िता को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां