24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

बीते शुक्रवार को पुलिस को मिली दुष्कर्म की तहरीर के बाद 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। राज्य के इटावा थाना क्षेत्र में चाचा ने अपनी ही पांच साल की भतीजी को अगवा कर दुष्कर्म किया था। पुलिस को शक होने पर कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी युवक ने बात को स्वीकार किया है। 

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में स्थित इटावा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शुक्रवार की रात घर पर सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद दुष्कर्म करने की भी घटना सामने आई थी। इसी मामले में पुलिस से 24 घंटे के अंदर ही खुलास कर दिया है। मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके परिवार का ही सदस्य है। यह जानकर मासूम बच्ची के परिजनों के होश उड़ गए।

दुष्कर्म कर मासूम को घर के बगल में छोड़कर हुआ फरार
इस मामले को लेकर इटावा पुलिस ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि गांव में साढ़े पांच साल की मासूम बच्ची शुक्रवार की रात अपनी मां और बहन के साथ घर के बाहर सो रही थी। आधी रात को किसी व्यक्ति ने सोते समय उसे अगवा कर लिया था। बच्ची के बगल में सो रही बहन और मां इससे बिल्कुल अंजान थी। उसके बाद आरोपी व्यक्ति गांव के सिवान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे वहां से लेकर घर के बगल में छोड़कर फरार हो गया। इसी मामले को लेकर मासूम के पिता ने तहरीर दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Latest Videos

मासूम की हालत देख पुलिस को करीबी पर हुआ था शक
पांस साल की मासूम को अगवा करने और दुष्कर्म करने की जांच में एसओजी, सर्विलांस और फॉरेंसिंक टीम को लगाया गया था। इस मामले की गंभीरता का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि यह मामला कोई मामूली नहीं है। जिस तरीके से मासूम के साथ दरिंदगी हुई थी तो यह बात पहले ही साफ हो गयी थी कि आरोपी परिवार का ही कोई करीबी है। इसी को आधार मानकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मासूम के बड़े चाचा की शर्ट पर खून के छींटे देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की।

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की थी कोशिश
आरोपी व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची को अस्पताल ले जाते समय खून लगने की बात बताकर बचने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पता चला कि मासूम बच्ची को उठाकर अस्पताल नहीं ले गया था। जिसकी वजह से पुलिस को उसपर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की तो बड़े चाचा ने दुष्कर्म की बात को स्वीकर कर ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा दिया।

शाहजहांपुर: डबल डेकर बस के अनियंत्रित होने से 13 यात्री गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद चालक हुआ फरार

पीलीभीत: खाली प्लॉट में खेल रही किशोरी को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 महीने बाद दर्ज हुई FIR

युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM