
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में स्थित इटावा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शुक्रवार की रात घर पर सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद दुष्कर्म करने की भी घटना सामने आई थी। इसी मामले में पुलिस से 24 घंटे के अंदर ही खुलास कर दिया है। मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके परिवार का ही सदस्य है। यह जानकर मासूम बच्ची के परिजनों के होश उड़ गए।
दुष्कर्म कर मासूम को घर के बगल में छोड़कर हुआ फरार
इस मामले को लेकर इटावा पुलिस ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि गांव में साढ़े पांच साल की मासूम बच्ची शुक्रवार की रात अपनी मां और बहन के साथ घर के बाहर सो रही थी। आधी रात को किसी व्यक्ति ने सोते समय उसे अगवा कर लिया था। बच्ची के बगल में सो रही बहन और मां इससे बिल्कुल अंजान थी। उसके बाद आरोपी व्यक्ति गांव के सिवान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे वहां से लेकर घर के बगल में छोड़कर फरार हो गया। इसी मामले को लेकर मासूम के पिता ने तहरीर दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मासूम की हालत देख पुलिस को करीबी पर हुआ था शक
पांस साल की मासूम को अगवा करने और दुष्कर्म करने की जांच में एसओजी, सर्विलांस और फॉरेंसिंक टीम को लगाया गया था। इस मामले की गंभीरता का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि यह मामला कोई मामूली नहीं है। जिस तरीके से मासूम के साथ दरिंदगी हुई थी तो यह बात पहले ही साफ हो गयी थी कि आरोपी परिवार का ही कोई करीबी है। इसी को आधार मानकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मासूम के बड़े चाचा की शर्ट पर खून के छींटे देखकर पुलिस ने उससे पूछताछ की।
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की थी कोशिश
आरोपी व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची को अस्पताल ले जाते समय खून लगने की बात बताकर बचने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पता चला कि मासूम बच्ची को उठाकर अस्पताल नहीं ले गया था। जिसकी वजह से पुलिस को उसपर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की तो बड़े चाचा ने दुष्कर्म की बात को स्वीकर कर ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा दिया।
युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।