पिता ने पान मसाले का पैसा देने से किया इंकार, बेटे ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

पिता ने बेटे से कहा कि पान मसाला बहुत खाते हो। कैंसर हो जाएगा इससे अखिलेश अपना आपा खो बैठा और पिता पर ताबड़तोड़ डंडे  से कई वार कर दिए। शत्रोहन संभल नहीं पाए और वहीं चीखने चिल्लाने लगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 9:00 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 02:32 PM IST

सीतापुर: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसमें एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए जो कारण निकल कर सामने आया उसने सबको हैरान कर के रख दिया। दरअसल सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम किरतापुर में गुटखा खाने का पैसा नहीं देने पर बेटे ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

वहीं ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना के बाद गांव के लोग स्तबध हैं। पुलिस ने अस्पताल से शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

पिता ने पान मसाला खाने के लिए पैसा देने से किया मना
मामला थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम किरतापुर निवासी शत्रोहनलाल (50) पुत्र शिवराम रविवार की रात घर में खाना खा रहे थे। तभी बेटा अखिलेश घर पहुंचा और पिता से गुटखा पान मसाला खाने के लिए पैसे मांगने लगा। पिता ने पान मसाला खाने के लिए पैसे देने से मना कर दिया।

आरोपी बेटे ने पिता पर ताबड़तोड़ डंडे  से किए वार
उन्होंने कहा कि पान मसाला बहुत खाते हो। कैंसर हो जाएगा इससे अखिलेश अपना आपा खो बैठा और पिता पर ताबड़तोड़ डंडे  से कई वार कर दिए। शत्रोहन संभल नहीं पाए और वहीं चीखने चिल्लाने लगे। 

चीखने की आवाज सुनकर गांव वालों ने दौड़कर घायल शत्रोहन को बेटे से छुड़ाया तब तक उसकी हालत बहुत नाजुक हो चुकी थी। गांव वालों ने घटना के संबंध में सकरन पुलिस को सूचना दी और घायल शत्रोहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फेसबुक पर दोस्ती एक्सेप्ट न करने पर लड़की को उतारा मौत के घाट
वहीं मथुरा जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने एक लड़की को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी दोस्ती लड़की ने ठुकरा दी थी। मामला हाईवे थाना क्षेत्र के नगला बोहरा गांव की है। रविवार शाम को लड़के ने एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी और लड़की की मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा रहा था 'अग्निपथ' योजना का विरोध करो, जयपुर पुलिस से किया गया संपर्क

Share this article
click me!