सिख ने मस्जिद के लिए दान की अपनी जमीन, 1947 दंगों के बाद लाहौर से आई थी फैमिली

अयोध्या फैसले के बाद कई लोग मस्जिद के लिए जमीन देने को आगे आ चुके हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में 70 साल के सुखपाल सिंह बेदी ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती माह के मौके पर मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समाज को अपनी जमीन दे दी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 12:28 PM IST

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh). अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई लोग मस्जिद के लिए जमीन देने को आगे आ चुके हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में 70 साल के सुखपाल सिंह बेदी ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती माह के मौके पर मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समाज को अपनी जमीन दे दी। 

सिख ने मुस्लिम समाज को दी अपनी जमीन
सुखपाल सिंह ने पुरकाजी कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुकी को अपनी 900 वर्ग फीट के प्लॉट के डॉक्यूमेंट सौंपे। साथ ही ऐलान किया कि उनकी जमीन पर भव्य मस्जिद बनाई जाए। उन्होंने कहा, इससे दोनों समुदायों में भाईचारा बढ़ेगा। कोर्ट के फैसले का दोनों समुदायों के लोगों ने दिल से स्वागत किया है। ये प्रेम हमेशा बना रहना चाहिए। 

Latest Videos

कौन हैं सुखपाल सिंह 
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुखपाल सिंह बेदी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इनके पास 7 बीघा जमीन है। 1947 के दंगों के बाद इनका परिवार पाकिस्तान के लाहौर से दिल्ली आया था। कुछ समय बाद वे पुरकाजी के शरणार्थी कैम्प में आ गए तब से यहीं रह रहे हैं।

पुरकाजी का रहा है पुराना इतिहास
2011 की जनगणना के अनुसार, पुरकाजी नगर पंचायत की आबादी 27,516 है। जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। पुरकाजी में सुली वाला बाग में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय 500 स्वतंत्रता सेनानियों को कलेक्टर ने ब्रिटिश सरकार की अवज्ञा पर फांसी देने का आदेश दिया था। पुरकाजी के नागरिक सुली वाले बाग को 'राष्ट्रीय शहीद स्थल' घोषित करने की मांग कर रहे हैं। 15 अगस्त 2018 को जहीर फारूकी के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने भाग भी लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev