सीतापुर: एक दिन पहले ही पिता तय कर आए थे शादी, संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

सीतापुर जनपद में संपत्ति के लालच में एक भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने इस वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब एक दिन पहले ही उसके पिता बहन की शादी तय कर आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 6:52 AM IST

सीतापुर: संपत्ति के लालच में एक भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। खैराबाद के सराय युसूफ से यह घटना सामने आई। यहां धारदार हथियार से बहन की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकाला। बहन पिता के साथ गांव के बाहर बने बाग में रह रही थी। वारदात का पता उस दौरान चला जब थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया। 

अलग झोपड़ी बनाकर रहते थे पिता और पुत्री

Latest Videos

ग्रामीणों ने जानकारी दी कि युसूफ सराय के रहने वाले महेश यादव के एक बेटे सोनू और बेटी प्रीति है। बेटा सोनू पिता के नाम पर दर्ज छह बीघा जमीन को अपने नाम पर करवाना चाहता था। संपत्ति के लालच में ही उनसे पिता महेश व बहन प्रीति को घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद पिता के साथ बहन गांव के बाहर बाग में बनी झोपड़ी में रहती थी। इस बीच सोनू को शक था कि कहीं पिता उस छह बीघा जमीन को अपनी बेटी के नाम पर न कर दें। इसी के चलते उसने गुरुवार की सुबह धारदार हथियार से बहन प्रीति की हत्या कर दी। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया जब प्रीति घर पर सो रही थी। 

एक दिन पहले ही तय हुई थी बहन की शादी

मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पिता ने एक दिन पहले ही बेटी प्रीती की शादी तय की थी। वह चाहते थे कि कुछ जमीन को बेंचकर प्रीती की शादी कर दी जाए। इस बीच जैसे ही यह बात सोनू को पता चली तो उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के सामने आने के बाद ग्रामीण भी दंग रह गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें सोनू पहले से ही शातिर लगता था लेकिन उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह अपनी ही बहन की हत्या कर देगा। 

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो