महिला मरीज चिल्लाई तो नर्स ने उसकी चोटी पकड़कर बेड पर पटका, वायरल हो रहा VIDEO

यूपी के जिले सीतापुर में स्टाफ नर्स महिला मरीज को चोटी पकड़कर बेड पर धक्का देती है तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना भी शुरू कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें जिला अस्पताल में एक स्टॉफ नर्स महिला मरीज को जबरदस्ती चोटी पकड़कर उसको बेड पर धकेल दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसको देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना भी शुरू कर दिया है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर तंज कस रहे हैं। यह सब देखकर विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएमएस ने जांच बैठा दी है। वहीं प्रथम दृष्टया वह महिला को ही दोषी ठहरा रहे है।

महिला देर रात शौचालय में जाकर लगी थी चिल्लाने
दरअसल 18 अक्टूबर की शाम को एक महिला मरीज अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती हुई। इसको सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी तो इसका इलाज फिजीशियन डॉ. अनुपम मिश्र की निगरानी में चल रहा था लेकिन 19 अक्टूबर की शाम को महिला के घरवाले उसे छोड़कर अपने घर चले गए। उसके बाद महिला रात में करीब 12 बजे अपने बेड से उठी और शौचालय के पास जाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इतना ही नहीं महिला ने इस समय अपनी चूड़ियां भी तोड़ दी। इस वजह से वार्ड में भर्ती अन्य मरीज जग गए और हंगामा देखकर परेशान हो गए।

Latest Videos

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल
इसी समय दूसरे वोर्ड की एक स्टॉफ नर्स ने महिला को अपने बेड पर जाने के लिए कहा और चिल्लाने पर तुरंत चुप रहने की सलाह दी। मरीजों के अनुसार महिला नर्स के मना करने पर नहीं मानी तो उसने चोटी पकड़कर उसको बेड पर लाकर धकेल दिया। इसका वीडियो बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला अस्पताल के स्टॉफ नर्स के व्यवहार पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। कोई योगी सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठा रहा है तो कोई इसे तानाशाही बता रहा है। 

पूरा वीडियो होने पर मामला आता समझ
वहीं महिला को लेकर सीएमएस डॉ. आरके सिंह का कहना है कि महिला अपने परिवार में हुए किसी झगड़े को लेकर काफी परेशान थी। वह काफी चिल्ला रही थी। इस वजह से पुलिस को भी बुलाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस व स्टॉफ नर्स ने उसे बेड पर लिटा दिया है। किसी ने आधा वीडियो ही वायरल किया गया है अगर वीडियो पूरा होता तो मामला समझ में आ जाता। फिर भी इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आगे कहते है कि किसी भी मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मैनपुरी: भाई दूज पर जहरीली चाय पीने से मासूमों की हुई मौत, रोते हुए महिला बोली- हमने सबको खा लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?