जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, पूजा में प्रसाद के रूप में आंख बंद करके पी गए थे यह जहर

Published : Apr 28, 2021, 11:02 AM IST
जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, पूजा में प्रसाद के रूप में आंख बंद करके पी गए थे यह जहर

सार

मृतकों और पीड़ितों के परिजनों ने जिसपर शराब बेचने का आरोप लगाया था, उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने कुछ खाली बोतलें भी बरामद की हैं। जिसकी स्कैनिंग के बाद पता चला है कि वे स्थानीय दुकानों से खरीदी गई हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उन दुकानों पर छापेमारी कर रही हैं।   

हाथरस (Uttar Pradesh) । जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने पांरपरिक पूरा में चढ़ाए गए शराब का प्रसाद के रुप में सेवन किया गया। यह घटना कोतवाली गेट क्षेत्र की है। 

डीएम ने कही ये बातें
डीएम रमेश रंजन ने कहा है कि कोतवाली गेट क्षेत्र के नगला दया ग्राम पंचायत के दो मजरे हैं, नगला पराध गांव नगला सिंधी। यहां पर 26 अप्रैल को सिंधी समाज के लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा की थी। यह परंपरा सदियों पुरानी है। इसमें सिंधी समाज के लोग अपने कुल देवता को शराब चढ़ाते हैं और उसके बाद प्रसाद के रूप में उसका सेवन करते हैं।

जांच में यह बातें आई रही सामने
मृतकों और पीड़ितों के परिजनों ने जिसपर शराब बेचने का आरोप लगाया था, उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने कुछ खाली बोतलें भी बरामद की हैं। जिसकी स्कैनिंग के बाद पता चला है कि वे स्थानीय दुकानों से खरीदी गई हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उन दुकानों पर छापेमारी कर रही हैं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?