प्रयागराज पुलिस लाइन में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप

Published : Aug 04, 2022, 09:03 AM IST
प्रयागराज पुलिस लाइन में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप

सार

यूपी के जिले प्रयागराज के पुलिस लाइन में बुधवार की शाम एक सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली चलने पर पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की। घटनास्थल की छानबीन की गई। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

सरकारी कार्बाइन से खुद को मारी गोली
मथुरा जिले के अतरौनी के रहने वाले सिपाही आकाश कुमार (29) की ड्यूटी किसी वीआईपी के अंगरक्षक के तौर पर लगी थी। वह पुलिस लाइन में रहता था। लेकिन बुधवार की शाम को करीब 6.30 बजे अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा जमीन में पड़ा था और उसकी कार्बाइन भी बगल में गिरी थी। आनन-फानन में सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं दूसरी ओर परिवार को सूचित किया।

मृतक सिपाही 2019 बैच का था सिपाही
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही आकाश कुमार 19 बैच का सिपाही था, उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में थी। वह पुलिस लाइन में रहता था लेकिन उसने सरकारी कार्बाइन से गोली मार ली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके पहले आकाश कुमार घूरपुर, उतरांव थाने पर रह चुका है। कुछ दिन पहले ही पुलिस लाइन में तैनाती हुई थी। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया। उसने घटना को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे क्या कारण हैं इसकी छानबीन में पुलिस लग लग गई।

लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आजमगढ़ में सीएम योगी का पहला दौरा, जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के तीन करोड़ घरों में पहुंचेगी 'योगी की पाती', जानिए इस पत्र में क्या होगा खास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त