अग्निपथ योजना के विरोध में ताजनगरी आगरा में हुए बवाल के बाद पुलिस ने छह कोचिंग सेंटर के संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रदर्शन में कई कोचिंग सेंचर के संचालकों की अहम भूमिका रही। पुलिस सभी की भूमिका की जांच कर रही है।
आगरा: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे राज्य में बवाल होने के बाद जिलों की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने का काम शुरू कर दिया है। अग्निपथ योजना को लेकर सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को भड़काने में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के पदाधिकारियों के नाम सामने आए है तो वहीं दूसरी ओर आगरा जोन में कोचिंग संचालकों के नाम सामने आ रहे है। शहर में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस को कुछ कोचिंग संचालकों के संलिप्त होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कोचिंग संचालकों से पूछताछ की और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
कोचिंग सेंटर संचालकों की संदिग्ध भूमिका की मिली सूचना
शहर के करीब आठ कोचिंग सेंटरों को बंद कराया गया है। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जोन के अलीगढ़, मथुरा और आगरा में बड़ी संख्या में युवक सेना भर्ती की तैयारी करते हैं। इन सभी जिलों में लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कोचिंग सेंटर हैं। शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के बाद कोचिंग सेंटर संचालकों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी। पुलिस को इन कोचिंग सेंटरों को लेकर सूचना मिली की वह अपने निहित स्वार्थ के लिए युवकों को भड़का रहे हैं। शहर के छह कोचिंग सेंटर के संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने कोचिंग संचालकों को लेकर कही बड़ी बात
केंद्रों के संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ सभी की भूमिका की जांच की जा रही है। किसी की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालकों से बात की और उनसे कहा गया कि युवा पढ़ने आएंगे तो इकट्ठा होंगे। इस दौरान किसी के बहकावे में आ सकते हैं। जिसके बाद कोचिंग संचालकों ने पुलिस की सलाह मानी है। बवाल होने के बाद माहौल को शांत होने तक कोचिंग को बंद करने का आश्वासन दिया है। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल कोचिंग संचालकों की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'