बागपत में रिश्ता हुआ शर्मसार, ज़मीन को लेकर बेटे ने अपने पिता के साथ किया कुछ ऐसा

Published : Jun 03, 2022, 06:37 PM IST
 बागपत में रिश्ता हुआ शर्मसार, ज़मीन को लेकर बेटे ने अपने पिता के साथ किया कुछ ऐसा

सार

बागपत में रिश्‍तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। भूमि के विवाद को लेकर सगे बेटे ने ही अपने पिता पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

बागपत: यूपी के बागपत के दाहा में गांगनौली गांव में भूमि विवाद को लेकर रिश्‍तों को शर्मसार करते हुए सगे बेटे ने ही पिता को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया। बिनौली से उन्‍हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर दोघट के अनुसार अभी मामले की तहरीर नहीं आई है।

गर्दन और पेट पर चाकू से किया वार
गांगनौली निवासी लहरी पुत्र अभेराम के तीन बेटे बताए गए हैं। शुक्रवार की सुबह लहरी गांव में ही एक परचून की दुकान पर बैठे थे, अचानक वहां पहुंचे उसके एक बेटे ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें चाकू उसकी गर्दन व पेट में लगने से वह लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को बिनौली सीएचसी में उपचार के लिए भेजा जहां से उसे बागपत जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर किया गया है।

ज़मीन को लेकर बेटे ने उठाया ऐसा कदम
इस मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि वृद्ध के हिस्से में 18 बीघा के करीब भूमि है जिसमे से कुछ भूमि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की जद में आ रही है। वृद्ध का एक बेटा उस भूमि को अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा है, जिसका विरोध उसके पिता ने किया जिसके बाद बेटे ने अपने ही पिता पर हमला कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर दोघट जनक सिंह चौहान का कहना है कि घायल वृद्ध लहरी पर उसके ही बेटे द्वारा हमला करना बताया जा रहा है। वृद्ध को उपचार के लिए भिजवाया गया है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

कानपुर में पीएम मोदी बोले- राष्ट्रपति के गांव में आना सुखद स्मृति, कई दिनों का इंतजार हुआ पूरा

राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी में तालाब में डूबने से दो मासूम की गई जान, सीएम योगी ने जताया शोक

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में भी चर्चा में रहा बाबा का बुलडोजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए