बहराइच में नमाज पढ़ने के दौरान 2 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी

Published : Jun 03, 2022, 05:49 PM IST
बहराइच में नमाज पढ़ने के दौरान 2 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी

सार

जूड़ा ग्रामपंचायत के खैरीपुरवा में बनी मस्जिद पुरानी होने के चलते जर्जर हालत में पहुंच गई थी। मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे मौलवी मुहम्मद नसीम ने बताया कि पुरानी मस्जिद को शहीद कर नया निर्माण किया जा रहा था। इसमें छत का कुछ हिस्सा गिराने से बचा हुआ था। शुक्रवार को लोग बची हुई छत के नीचे बैठकर नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान मस्जिद की छत का टुकड़ा अचानक नीचे गिर गया, जिससे नमाज पढ़ रहे सभी लोग उसमें दब गए। 

बहराइच: नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा के खैरीपुरवा में मस्जिद की छत गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने चार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मृतक के भाई ने पुल‍िस को तहरीर दी है।

मस्जिद की छत की हालत जर्जर हो गई थी
जूड़ा ग्रामपंचायत के खैरीपुरवा में बनी मस्जिद पुरानी होने के चलते जर्जर हालत में पहुंच गई थी। मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे मौलवी मुहम्मद नसीम ने बताया कि पुरानी मस्जिद को शहीद कर नया निर्माण किया जा रहा था। इसमें छत का कुछ हिस्सा गिराने से बचा हुआ था। शुक्रवार को लोग बची हुई छत के नीचे बैठकर नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान मस्जिद की छत का टुकड़ा अचानक नीचे गिर गया, जिससे नमाज पढ़ रहे सभी लोग उसमें दब गए। 

इन लोगों की हुई मौके पर मौत
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया। मलबे के नीचे दबने से 52 वर्षीय मुलीम की मौके पर मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय इरशाद अली ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इसके अलावा 30 वर्षीय इसराइल, 40 वर्षीय मुस्लिम, 30 वर्षीय अनवर उर्फ बित्ता, 22 वर्षीय नफीस, 50 वर्षीय निसार, 60 वर्षीय गोबरे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया व कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया। अनवर, इशरत, मुस्लिम, नफीस को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कोतवाली ने बताया कि मृतक के भाई सलीम की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रपति और पीएम मोदी के कानपुर दौरे के बीच हिंसा, पथराव और बमबारी में कई घायल

कानपुर में पीएम मोदी बोले- राष्ट्रपति के गांव में आना सुखद स्मृति, कई दिनों का इंतजार हुआ पूरा

राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी में तालाब में डूबने से दो मासूम की गई जान, सीएम योगी ने जताया शोक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए