बेटी के साथ घर में थी मां, दामाद ने सास को मार डाला

Published : May 20, 2020, 09:36 AM IST
बेटी के साथ घर में थी मां, दामाद ने सास को मार डाला

सार

पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दामाद को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दामाद ने ही जमीन के लालच में अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दामाद से पूछताछ कर रही है।

बदायूं (Uttar Pradesh)। जमीन के लालच में आकर दामाद ने अपनी बुजुर्ग सास की गोली मारकर हत्या कर दी। गांव के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी दामाद और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है। यह घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव की है।

यह है पूरा मामला 
शीला (60) अपनी बेटी मीना और दामाद दुर्वेश के साथ रह रही थी। वह रात घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर में मौजूद बेटी दामाद की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दामाद ने ही किसी की मदद से वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने दामाद को पकड़ लिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दामाद को पने कब्जे में ले लिया। बुजुर्ग महिला के भाई ने आरोपी दामाद और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। 

जमीन के लालच में हत्या का आरोप
पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दामाद को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दामाद ने ही जमीन के लालच में अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दामाद से पूछताछ कर रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं