परिवार के साथ शादी की पहली सालगिरह मना रहा था बेटा, अचानक हुए हादसे के चलते मातम में बदलीं खुशियां, 3 की मौत

आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर में ईशरपार खास गांव में रहने वाले रामसमुझ अपने बेटे पिंटू की शादी की पहली सालगिरह मना रहे थे। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार के सभी लोग घर की इन खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे डीजे की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। ठीक उसी दौरान एक अनहोनी के चलते घर के पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में बेटे की शादी की सालगिरह (wedding anniversary) मना रहे परिवार के साथ अचानक ऐसा हादसा (Accident) हो गया, जिसके बाद खुशनुमा माहौल में परिवार की खुशियां एक क्षण में ही मातम में बदल गईं। पूरा मामला यूपी के आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर का है, जहां एक बेकाबू वाहन ने शादी की सालगिरह मना रहे लोगों की भीड़ को रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। 

परिवार के साथ शादी की पहली सालगिरह मना रहा था बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर में ईशरपार खास गांव में रहने वाले रामसमुझ अपने बेटे पिंटू की शादी की पहली सालगिरह मना रहे थे। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार के सभी लोग घर की इन खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे डीजे की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। ठीक उसी दौरान एक अनहोनी के चलते घर के पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 

Latest Videos

अचानक से आया पिकअप वाहन और रौंदते हुए चला गया
पुलिस ने बताया कि शादी के सालगिरह के कार्यक्रम में पड़ोस के गांव के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। उसी में पड़ोसी गांव के एक युवक ने आयोजन स्थल के पास में खड़े पिकअप वाहन को स्टार्ट कर दिया। अनियंत्रित पिकअप डांस कर रहे लोगों को रौंदते हुए नजदीक स्थित नीम के पेड़ से टकरा गई। पिकअप की चपेट में आने से गृहस्वामी रामसमुझ (55) व उसके रिश्तेदार हरिराम (48), हरिराम के पुत्र अंगद (22) की मौत हो गई। इस हादसे में अर्जुन (14) पुत्र शंकर, भूमि (8) पुत्री संजय, वंदना (15) पुत्री अच्छेलाल तथा चांदनी (16) घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूरा माहौल शांत हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पिता पुत्र समेत 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज लगातार जारी है।


हरदोई: पारिवारिक विवाद के बीच आपा खो बैठा 90 साल का बुजुर्ग, लाइसेंसी राइफल से बहू को मार दी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार