परिवार के साथ शादी की पहली सालगिरह मना रहा था बेटा, अचानक हुए हादसे के चलते मातम में बदलीं खुशियां, 3 की मौत

आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर में ईशरपार खास गांव में रहने वाले रामसमुझ अपने बेटे पिंटू की शादी की पहली सालगिरह मना रहे थे। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार के सभी लोग घर की इन खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे डीजे की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। ठीक उसी दौरान एक अनहोनी के चलते घर के पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में बेटे की शादी की सालगिरह (wedding anniversary) मना रहे परिवार के साथ अचानक ऐसा हादसा (Accident) हो गया, जिसके बाद खुशनुमा माहौल में परिवार की खुशियां एक क्षण में ही मातम में बदल गईं। पूरा मामला यूपी के आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर का है, जहां एक बेकाबू वाहन ने शादी की सालगिरह मना रहे लोगों की भीड़ को रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। 

परिवार के साथ शादी की पहली सालगिरह मना रहा था बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के आजमगढ़ जिला स्थित तहबरपुर में ईशरपार खास गांव में रहने वाले रामसमुझ अपने बेटे पिंटू की शादी की पहली सालगिरह मना रहे थे। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार के सभी लोग घर की इन खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे डीजे की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। ठीक उसी दौरान एक अनहोनी के चलते घर के पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 

Latest Videos

अचानक से आया पिकअप वाहन और रौंदते हुए चला गया
पुलिस ने बताया कि शादी के सालगिरह के कार्यक्रम में पड़ोस के गांव के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। उसी में पड़ोसी गांव के एक युवक ने आयोजन स्थल के पास में खड़े पिकअप वाहन को स्टार्ट कर दिया। अनियंत्रित पिकअप डांस कर रहे लोगों को रौंदते हुए नजदीक स्थित नीम के पेड़ से टकरा गई। पिकअप की चपेट में आने से गृहस्वामी रामसमुझ (55) व उसके रिश्तेदार हरिराम (48), हरिराम के पुत्र अंगद (22) की मौत हो गई। इस हादसे में अर्जुन (14) पुत्र शंकर, भूमि (8) पुत्री संजय, वंदना (15) पुत्री अच्छेलाल तथा चांदनी (16) घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूरा माहौल शांत हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पिता पुत्र समेत 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज लगातार जारी है।


हरदोई: पारिवारिक विवाद के बीच आपा खो बैठा 90 साल का बुजुर्ग, लाइसेंसी राइफल से बहू को मार दी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath