लखनऊ: 70 साल के सीनियर डॉक्टर ने अखबार में दिया शादी का विज्ञापन, महिला ने जाल बिछाकर ठग लिए 1.80 करोड़ रुपए

लखनऊ के अलीगंज इलाके में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग फिजिशियन व हृदयरोग विशेषज्ञ को एक महिला जालसाज ने शादी के झांसे में लेकर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। धोखाधड़ी का पता चलते पीड़ित बुजुर्ग ने लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 22, 2022 4:40 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 10:20 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस टीम की सक्रियता के बावजूद राजधानी लखनऊ से धोखाधड़ी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां लखनऊ के अलीगंज इलाके में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग फिजिशियन व हृदयरोग विशेषज्ञ को एक महिला जालसाज ने शादी के झांसे में लेकर करोड़ो की ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। धोखाधड़ी का पता चलते पीड़ित बुजुर्ग ने लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पत्नी के देहांत के बाद पीड़ित डॉक्टर ने दूसरी शादी करने का बनाया मन
लखनऊ के अलीगंज इलाके में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग फिजिशियन व हृदयरोग विशेषज्ञ ने बताया कि वह वर्तमान में मुरादाबाद के एक नामी अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कंसलटेंट तैनात हैं। उनकी पत्नी का साल 2019 में देहांत हो गया था और तभी से वह अकेले रहने लगे। उन्होंने बताया कि काफी समय से अकेले रहने के चलते उन्होंने दूसरी शादी करने का मन बनाया। इसके लिए एक नामी अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया और इसी विज्ञापन के जरिए धोखाधड़ी करने वाली महिला से संपर्क हुआ। 

विवाह का विज्ञापन देखकर संपर्क में आई थी महिला
चिकित्सक ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि  प्रतिष्ठित अखबार में विवाह का विज्ञापन देखकर उनको कृषा शर्मा नाम की एक महिला ने भी प्रस्ताव भेजा था। उनसे व्हाट्सएप चैट व मोबाइल के जरिये संपर्क हुआ। दो मार्च से लगातार संपर्क में रही। चिकित्सक के अनुसार, कृषा ने खुद को 40 साल की तलाकशुदा महिला बताया। उसने बताया कि वह यूएसए के फ्लोरिडा के मियामी सिटी की रहने वाली है। वह पेशे से मरीन इंजीनियर है। एक अमेरिकन शिपिंग कंपनी में अभी बड़े कार्गो शिप पर तैनात है। करीब डेढ़ महीने बाद कृषा ने मुंबई आने की बात कही।

ठगी ने लिए जालसाज महिला ने रची पूरी कहानी, हड़प लिए 1.80 करोड़ रुपए
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपी महिला ने बातचीत के दौरान अपने परिवार से संबंधित पूरी जानकारी दी थी और इतना ही नहीं उसने अपने कामकाज से जुड़ी हुई पूरी जानकारी भी साझा की थी। बताया था कि वह सात साल की शिपिंग की नौकरी कर चुकी है। अब इसे छोड़कर अपना कारोबार करना है। वह भारत में रहने को तैयार हो गई।

सात लाख यूएस डॉलर का सोना खरीदने की कही बात
डॉक्टर के मुताबिक, बातचीत के दौरान कृषा ने कहा कि उसने सात लाख यूएस डॉलर का सोना दक्षिण अफ्रीका से खरीदा है। उसे लखनऊ के पते पर दक्षिण अफ्रीका के रॉयल सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से भेजना है। वहां पर सोमालियन पैरेट्स का डर होने से सभी लोग अपने कीमती सामान शिप से हटा रहे हैं। उसके बाद रॉयल सिक्योरिटी कंपनी से मेरे पास व्हाट्सएप पर चैटिंग और मैसेज व ईमेल के जरिए बातचीत होने लगी। पीड़ित चिकित्सक के मुताबिक, उन्होंने इस दौरान परमिशन फीस, कस्टम ड्यूटी का भुगतान, एफटीसीएल का लाइसेंस, फारेन नेशनल को ट्रेडिंग लाइसेंस के रूप में अलग-अलग खातों में रुपये जमा कराए। यह सभी रुपये भारत के बैंक खातों में जमा कराए गए। जालसाजों ने धीरे-धीरे कर 1.80 करोड़ रुपये हड़प लिए।

फोन बंद जाने पर ठगी का हुआ एहसास
पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि धीरे धीरे करके उससे अलग अलग खातों में भारी रकम की ठगी की गई। कुछ समय बाद  कृषा शर्मा नाम की महिला व उसकी जालसाजी में शामिल  अन्य आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद आने लगे। जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने कृषा शर्मा, कोरियर कंपनी के जुलु व आरन सहित कई बैंक अधिकारियों की साजिश होने की बात कहते हुए तहरीर दी। वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मो. मुस्लिम खान के मुताबिक, पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

फर्जी अनामिका ने एक साथ 25 नौकरी की-करोड़ों रु. सैलरी भी ली...बेचारी असली अनामिका का दर्द तो सुनिए
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा